BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 03, के आर०डब्ल्यू०ए0 के पदाधिकारियों के साथ पुलिस द्वारा अभद्रता करने वे आर०डब्ल्यू०ए0 के महासचिव के पति को अवैध रूप से हिरासत में रखने व झगड़े के आरोपियों को बिना कार्यवाही के छोड़ने का मामला





फैडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०एज0़ ग्रेटर नोएडा का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस की शिकायत को लेकर डीसीपी सेंट्रल हरीश चंद्र से मिला


डीसीपी सेंट्रल हरीश चंद्र ने फैडरेशन प्रतिनिधिमंडल से कहा कि निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
फैडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०एज0़ ग्रेटर नोएडा का एक प्रतिनिधिमंडल फैडरेशन के महासचिव दीपक भाटी एडवोकेट के नेतृत्व में सेक्टर 03 ग्रेटर नोएडा वेस्ट के आर०डब्ल्यू०ए0 के पदाधिकारियों के साथ पुलिस द्वारा अभद्रता करने वे आर०डब्ल्यू०ए0 के महासचिव के पति को अवैध रूप से हिरासत में रखने व झगड़े के आरोपियों को बिना कार्यवाही के छोड़ने की शिकायत को लेकर डीसीपी सेंट्रल हरीश चंद्र से मिला। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने चौकी इंचार्ज निराला, थाना बिसरख की भी शिकायत की कि दिनांक 29-07 2020 को कुछ लोगों द्वारा सेक्टर के गार्ड के साथ मारपीट की गई, जिसमें बीच बचाव के लिए आर०डब्ल्यू०ए के पदाधिकारीगण भी पहुंचे और इसकी सूचना 112 नंबर पर दी गई। शिकायत पर चौकी इंचार्ज निराला सोनू भड़ाना पहुंचे और उन्होंने उल्टे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करते हुए आर० डब्ल्यू० ए0 के लोगों के साथ अभद्रता की। यही नहीं हस्तक्षेप करने पर सेक्टर की महासचिव के पति सुधीर चौधरी को जबरदस्ती हिरासत में ले लिया और कई घंटे तक अवैध रूप से बिना किसी जुर्म के हिरासत में रखा। फैडरेशन के हस्तक्षेप व लोगो के पहुंचने पर उन्हें छोड़ा गया और आर०डब्ल्यू ए0 के लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी गई। फैडरेशन के महासचिव दीपक भाटी एडवोकेट ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष रूप से जांच की जानी चाहिए, दोषी को कतई बख्शा नही जाना चाहिए, क्योकि कानून सभी के लिए सामान है। फैडरेशन के उपाध्यक्ष आलोक नागर ने कहा कि इस प्रकार का पुलिस का व्यवहार सामाजिक लोगों के साथ बिल्कुल भी ठीक नहीं है। इससे कहीं ना कहीं समाज और पुलिस का ही नुकसान होता है, क्योंकि आर0डब्लू00 के लोग बिना वेतन के समाज और पुलिस के लिए अपना समय देते हैं। ऐसे में पुलिस का ऐसा व्यवहार बिल्कुल भी बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। उधर डीसीपी सेंट्रल हरीश चंद्र ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया और साथ ही इस पूरे मामले की जांच एसीपी जांच सौंप दी गई। डीसीपी सेंट्रल हरीश चंद्र ने फैडरेशन प्रतिनिधिमंडल से कहा कि निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर फैडरेशन के उपाध्यक्ष आलोक नागर, उपाध्यक्ष ऋषि पाल भाटी, डा0 राकेश चपराना, सुधीर चौधरी, मनीष खारी आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।