BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

कोरोना पॉजीटिव रैपिड टेस्टिंग कैंप से भगा, दादरी पुलिस तलाश में जुटी



कठेहरा मे कोरोना की जांच के लिए रैपिड टेस्टिंग कैंप लगाया


विजन लाइव/दादरी
 मनीष भाटी बी.डी.सी व कठेहरा ग्रामवासियों की मांग पर जिलाधिकारी एवं शासन के आदेशानुसार बृहस्पतिवार को समय 11 बजे से लेकर 4 बजे तक सरकारी स्कूल कठेहरा मे कोरोना की जांच के लिए रैपिड टेस्टिंग कैंप लगाया गया। मनीष भाटी बी.डी.सी ने बताया कि कोरोना की जांच के लिए रैपिड टेस्टिंग कैंप में संक्रमित व्यक्ति की पहचान यथाशीघ्र हो सके तथा संक्रमित मरीज का समुचित इलाज कराया जा सके, कुल 23 व्यक्तियों की जांच हुई। जांच में दादरी मेवाती मोहल्ला के व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिला। जबकि उसके घर में 10 सदस्य है, उनकी जांच नहीं हुई। डाक्टरों ने जब एंबुलेंस को फोन किया तो उक्त कोरोना पॉजीटिव शिविर से भाग गया और पुलिस उसकी दादरी शहर में ढूंढ कर रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम में डा.अमित, डा.कपिल अधाना,शर्मिला आदि नरसिंग स्टाफ के लोग उपस्थित रहे।