BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

इंटरस्टेट कनेक्टिविटी के अन्तर्गत बनने वाली भोले के मंदिर से फलैदा होते हुए बागपुर हरियाणा तक की सडक जेवर विधानसभा क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगीः धीरेंद्र सिंह





ग्राम फलैदा में दर्जनों ग्रामों को हरियाणा से जोडने वाले इंटर स्टेट कनेक्टिविटी के अन्तर्गत 06 करोड 34 लाख रूपये की धनराशि से पौने पांच किमी0 बनने वाली भोले के मंदिर से फलैदा होते हुए हरियाणा के बागपुर तक की सडक का शुभारंभ



विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

जेवर विधानसभा क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी दर्जनों ग्रामों को हरियाणा से जोडने वाले इंटर स्टेट कनेक्टिविटी के अन्तर्गत बनने वाली भोले के मंदिर से फलैदा होते हुए बागपुर हरियाणा तक की सडक। यह उद्गार जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्राम फलैदा में दर्जनों ग्रामों को हरियाणा से जोडने वाले इंटर स्टेट कनेक्टिविटी के अन्तर्गत 06 करोड 34 लाख रूपये की धनराशि से पौने पांच किमी0 बनने वाली भोले के मंदिर से फलैदा होते हुए हरियाणा के बागपुर तक की सडक का शुभारंभ कराते हुए किए। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि यह सडक विगत कई वर्षों से बदहाल थी, जिससे बनाने की मांग वर्षों से की जा रही थी। क्षेत्र के लिए वरदान कही जाने वाली इस सडक के बन जाने के बाद विकास को गति मिलेगी। चुनाव से पूर्व जनता से जो विकास के वादे किए थे, उन वादों को धीरे.धीरे पूरा किया जा रहा है। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधीन निर्मित होने जा रही उपरोक्त सडक का निर्माण किया जाएगा। इसके बनने से इस मार्ग से काफी तादाद में वाहनों का उत्तर प्रदेश से हरियाणा आना जाना होगा तथा भौगोलिक दृष्टि से भी उक्त मार्ग अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता भारतपाल सिंह भाटी, अवर अभियंता ब्रहमपाल सिंह, फरमान अली, राजेश वर्मा, मुन्नाकांत सिंह आदि के अलावा रोहतान सिंह महाश्य, भोलू शर्मा, अतर सिंह, राकेश सिंह, राजेश सिंह, पप्पू नम्बरदार, ओमवीर सिंह, संजय सिंह, सुभाष सिंह, अजीत सिंह, हमीर सिंह, किशन सिंह प्रधान, हरकेश सिंह आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। इससे पहले जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने गांव फलैदा बांगर में जनसमस्याएं जानी और कोविड.19 संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया।

..