BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

किसान एकता संघ ने 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजे के संबंध में जेवर विधायक को ज्ञापन सौंपा




विजन लाइव/दनकौर
किसान एकता संघ के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय महासचिव बृजेश भाटी के नेतृत्व में जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर ने कहा कि यमुना विकास प्राधिकरण के 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजे के संबंध में क्षेत्रीय विधायक को हाल ही में आए हाईकोर्ट के आदेश से अवगत कराया है और साथ ही उनसे अपील की गई है कि लंबे समय से चली रही किसानों की अतिरिक्त मुआवजे की मांग को वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष उठाएं और बचे हुए किसानों को अतिरिक्त मुआवजे को लेकर  कैबिनेट में अध्यादेश लाकर बचे शेष किसानों को दिलाने का कार्य करें। विधायक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर किसानों की समस्या का समाधान कराया जाएगा। इस मौके पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना,प्रताप नागर,बृजेश भाटी,कृष्ण नागर, अरविंद सेक्रेटरी,ठाकुर आलमगीर,अमजद,मौहम्मद बॉबी जेवर आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।