BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

डेल्टा-2 सेक्टर में पेडों की छटाई कराए जाने की ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से मांग





विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-2 सेक्टर में झुलेदार पेड़ हो गए है, कई वर्षों से कटिंग नहीं हो पा रही है व आवारा पशुओ के आतंक से लाखों की गड़ियों का खूब नुक़्सान हो रहा है। आर0डब्ल्यू00 उपाध्यक्ष मनीष भाटी बी0डी0सी0 ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यापालक अधिकारी को पत्र लिख कर मांग की है कि डेल्टा-2 सेक्टर में पेडों की छटाई कराई जावे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यापालक अधिकारी को पत्र में अवगत कराया गया है कि कई बार शिकायत भी दे चुके है परन्तु धरातल पर कार्य नहीं हो पा रहा है, झुलेदार पेड़ों कि वजह से आज फिर दोबारा मकान के पास पेड़ की वजह से हादसा हो गया। अब इस बेचारे मकान मालिक की गाड़ी पुरी तरह चकनाचुर हो गई व आवारा पशुओं से भी कई बार नुक़सान हो गया है। अवारा पशु आपस में लड़ाई करते है और लाखों रूपये की गाड़ियों का नुक़सान भी कर रहे है। यही नहीं पार्कों में भी ये अवारा पशु बहुत नुक़सान कर रहे है। सेक्टर में सुरक्षा की दृष्टि से भी कोई बड़ी अनहोनी घटना हो सकती है। डेल्टा-2 सेक्टरवासी आपसे उम्मीद करते है कि समस्या का जल्द से जल्द निपटारा कराएं जिससे और गड़ियों में नुक़सान न हो पाए सेक्टरो में व्यवस्था को सही कराने में मदद करें। पत्र देने भेजने वालों में अजब सिंह प्रधान आर0डब्ल्यू00 (अध्यक्ष), मनीष भाटी बी.डी.सी(उपाध्यक्ष), नीरा डागुर (कोषाध्यक्ष) और प्रमोद मिश्रा, डी.के.वर्मा आदि पदाधिकारी शामिल हैं।