BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

डेल्टा-.2 में कोविड .19 की जांच के लिए टेस्टिंग कैंप लगाया गया





डेल्टा-.2 के ही नही बल्कि दूसरे सेक्टर के लोग भी जांच कराने के लिए पहुंचे और लगभग 55 व्यक्तियों ने जांच कराईः आर0डब्लू00 डेल्टा-.2  


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा-.2 में कोविड .19 की जांच के लिए टेस्टिंग कैंप लगाया गया। कोविड .19 की जांच के लिए यह टेस्टिंग कैंप आर0डब्लू00 डेल्टा-.2 और फ़ैडरेशन ऑफ आर0डब्लू0एज0 के अध्यक्ष देवेंद्र टाईगर की पहल पर जिलाधिकारी के आदेश पर लगाया गया। आर0डब्लू00 डेल्टा-.2 के अध्यक्ष अजब सिंह प्रधान, उपाध्यक्ष मनीष भाटी बी0डी0सी0 ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान यथाशीघ्र हो सके तथा संक्रमित मरीज का समुचित इलाज कराया जा सके सभी सम्मानित सेक्टरवासियों से अनुरोध है किया गया कि कैंप में अधिक से अधिक लोगों भाग लें। उन्होंने बताया कि यह कोरोना टेस्टिंग कैंप प्रातः 10.30 से लेकर दोपहर 2.30 तक .जी ब्लाक पार्क में लगाया गया। इस कैंप में सेक्टर डेल्टा-.2 के ही नही बल्कि दूसरे सेक्टर के लोग भी जांच कराने के लिए पहुंचे और लगभग 55 व्यक्तियों ने जांच कराई। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के मुताबिक इसकी रिपोर्ट तीन दिन बाद आएगी। इस मौके पर डाक्टरों की टीम ने कोविड .19 के उपायों को सभी सेक्टरवासियों को समझाया। स्वास्थ्य विभाग की इस टीम में डा0 आशुतोष के साथ सुसमा नर्स स्टाफ़ और पूजा सेंगर, दीनदयाल,नीरज आदि स्टाफ कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही आर0डब्लू00 डेल्टा-.2 से अजब सिंह प्रधान, मनीष भाटी बी0डी0सी0, आलोक नागर, प्रमोद मिश्रा, सुधीर कसाना,रविंद्र भाटी,नीरा डागुर आदि पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।