BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

कोविड.19 के दौर में चुनौतियों का सामना धैर्य पूर्वक करते हुए नए अवसरों की, की है खोजः चतुर्वेदी



    


अभियोजन की राष्ट्रीय वेबीनार में महत्वपूर्ण विधिक विषयों पर हुई चर्चा




विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर
मेरठ मण्डल के अपर निदेशक अभियोजन चन्द्रशेखर त्रिपाठी के दिशानिर्देशन में प्रत्येक माह के द्वितीय और चतुर्थ शनिवार को अभियोजन विभाग के अधिकारियों की वेबीनार का आयोजन नियमित रुप से किया जा रहा है। गौतमबुद्धनगर जनपद के संयुक्त निदेशक अभियोजन उमेशचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आज दिनांक 11-07-2020 को आयोजित वेबीनार  में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए 0प्र0 के अपर महाधिवक्ता महेश चन्द्र चतुर्वेदी ने कोविड.19 के दौरान न्याय प्रशासन के समक्ष उत्पन्न हुई चुनौतियों की चर्चा करते हुए बताया कि इन चुनौतियों का सामना धैर्य पूर्वक करते हुए हमने चुनौतियों से ही नए अवसरों की खोज की है। अधीनस्थ न्यायालयों से लेकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के समस्त आवश्यक कार्य ऑनलाइन संपादित हो रहे हैं। निकट भविष्य में हम ऐसे आपातकाल में भी पूर्ण दक्षता से सभी कार्य करने के बेहतर विकल्प तलाश लेंगे। श्री चतुर्वेदी ने वेबीनार के आयोजकों को बधाई भी दी। वेबीनार के द्वितीय सत्र में जनपद मिर्जापुर के संयुक्त निदेशक अभियोजन शरद श्रीवास्तव ने गम्भीर प्रकृति के आपराधिक मामलों के विचारण में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। वेबीनार में मेरठ मण्डल के सभी जनपदों के संयुक्त निदेशक, आगरा, झांसी और कानपुर मण्डल के अपर निदेशक तथा 0प्र0, 0प्र0, उत्तराखंड और बिहार के अभियोजन अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। वेबीनार के संयोजक ललित मुददगल एस0पी00 बुलंदशहर और चन्द्र प्रकाश मणि त्रिपाठी एस0पी00 मेरठ तथा एडमिन श्रीमती शैली भारद्वाज पी00 गाजियाबाद और सुदेश शर्मा 0पी00 बागपत हैं। इस मौके पर अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन 0डी0 मेरठ श्री त्रिपाठी द्वारा किया गया।