BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

करप्शन फ्री इंडिया ने जिलाधिकारी को संबोधित पत्र एडीएम प्रशासन दिवाकर सिंह को सौंप आर0ओ0 मशीन को तत्काल ठीक कराने की मांग की




दिया तले अंधेरा,जिला मुख्यालय सूरजपुर में फरियादी प्यास बुझाने के लिए भटकते हैं इधर.उधरःचौधरी प्रवीण भारतीय


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
सूरजपुर जिला मुख्यालय के प्रांगण में लगे शुद्ध पेयजल आर00 मशीन पिछले लंबे समय से खराब है, जिसको ठीक कराने के लिए करप्शन फ्री इंडिया संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी को संबोधित पत्र एडीएम प्रशासन दिवाकर सिंह को सौंप कर आर00 मशीन को तत्काल ठीक कराने की मांग की है। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि सूरजपुर स्थित जिला मुख्यालय में जनपद गौतमबुद्धनगर के विभिन्न गांवों एवं कस्बों से विभिन्न समस्याओं को लेकर फरियादी इस भीषण गर्मी में जिला मुख्यालय पहुंचते हैं। भीषण गर्मी में लोगों की प्यास बुझाने के लिए जिला प्रशासन ने लाखों रुपए खर्च कर शुद्ध पेयजल पीने के लिए मुख्यालय प्रांगण में आर00 मशीन लगा रखी है। लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारियों की लापरवाही के वजह से पिछले लंबे समय से यह मशीन खराब पड़ी हुई है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि जनपद के विभिन्न गांवों एवं कस्बों से आए फरियादी जिला मुख्यालय में प्यास बुझाने के लिए इधर.उधर भटकते हैं या पैसे खर्च कर अपनी प्यास बुझाते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से मूलभूत सुविधा पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। यहां तो यह बात साबित हो रही है कि है दिए तले अंधेरा।  उन्होंने बताया कि जब जिलाधिकारी के ऑफिस के सामने यह स्थिति है तो जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाएं कैसे सफल होती होंगी? उन्होंने कहा कि पत्र देकर आर00 मशीन को तत्काल ठीक कराने की मांग की है।