BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

विश्व रक्तदान दिवस पर रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने व्यापार मंडल कासना के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने व्यापार मंडल कासना के सहयोग से विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्त शिविर का आयोजन कर 48 बहुमूल्य यूनिट रक्त एकत्रित किया। रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष डा0 के0 के0 शर्मा ने बताया कि व्यापार मंडल कासना के अध्यक्ष रघुराज भाटी ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि व्यापारी अनिल तायल ने पिछले 1 सप्ताह से व्यापारियों से जनसंपर्क कर रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उनके बेटे बहु ने भी रक्तदान किया। कासना में पहली बार लगाये गए शिविर में 60 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमे 12 लोग विभिन्न कारणों से रक्तदान नही कर सके। रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा के पूर्व अध्यक्ष सौरभ बंसल ने स्वय भी रक्तदान किया तथा बताया कि रोटरी क्लब द्वारा द्वारा पिछले 1 महीने में ये पांचवा रक्तदान शिविर लगाया गया था। रोटरी क्लब द्वारा इन सभी रक्तदान शिविरों में कुल मिलाकर 216 बहुमूल्य यूनिट एकत्र कर कई लोगों के जीवन को बचाने में अपना योगदान किया। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष विनोद कसाना ने बताया कि ऐसी विषम परिस्थितियों में कासना व्यापार मंडल के व्यापारियों ने विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान महादान को चरितार्थ करते हुए बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। उन्होंने बताया आज के रक्तदान शिविर में में 48 में से 30 डोनर ऐसे थे जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में अनिल तायल, विनोद कसाना, अमित राठी, विनय गुप्ता, रघुराज भाटी, निश्चल तायल, जगत सिंह, योगेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, राजीव राठी डॉ0 संजय भाटी सहित अन्य लोगों ने सहयोग किया।