BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

बगैर टेंट,बगैर बग्गी,बगैर बैंड बाजे और बगैर गोले आतिशबाज़ी के साधारण तरीक़े से शादी संपन्न हुई





ग्राम.कठेहरा के महिपाल भाटी की बिटिया रूबी भाटी की शादी साथ सात फेरे लेकर बड़ी साधारण सादगी से संपन्न



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
ग्राम .कठेहरा दादरी के मनीष भाटी बी0डी0सी0 ने बताया कि ग्राम.कठेहरा के महिपाल भाटी की बिटिया रूबी भाटी की शादी श्री देशराज के बेटे रोहित के साथ सात फेरे लेकर बड़ी साधारण सादगी के तरीक़े से हुई। बारात क़रीब दोपहर 12 बजे ग्राम .कठेहरा पहुंची। ये बारात ग्राम.बहडोला पलवल, हरियाणा से आई जिसमें  सिर्फ 15 बरातियों बुलाकर समाज को नया संदेश देने का कार्य किया है। इस शादी के लिए लिखित में भी सूचना देकर शासन प्रशासन से परमीशन ली गई और हांथों को बार बार सेनेटाईज़र कराया गया। इस शादी की सभी ग्रामवासियों ने जमकर तारीफ़ की। अनूठी पहल में बगैर टेंट,बगैर बग्गी,बगैर बैंड बाजे और बगैर गोले आतिशबाज़ी के साधारण तरीक़े से शादी संपन्न हुई। पहले अक्सर देखा जाता था कि समाज के पंच गांव गांव जाकर पंचयते करते थे कि डीजे, बग्गी,बैंड् बाजे और दहेज सभी पर रोक लगनी चाहिए परंतु कोई मानता नहीं था। किंतु आजकल लाँकडाउन के चलते बगैर पंचायतो के ये सब देखने को मिल रहा है, बहुत अच्छा चल रहा गुर्जर समाज में अब तो ज़्यादातर सभी समाज में चलने लगा है। इस मौके पर वेदराम भाटी, मास्टर लज्जाराम भाटी,महीपाल भाटी, मौजीराम नागर, संतराम प्रधान,सुखपाल प्रधान,धर्म दरोग़ा, संतपाल,जीतराम,धीरज,अरुण भाटी एडवोकेट, मोनू, भुपेंद्र आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।