BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

मजदूर की बेटी ने हाईस्कूल की परीक्षा में नौंवा स्थान प्राप्त किया



राजकीय हाईस्कूल सलैमपुर गुर्जर की प्राधानाचार्या श्रीमती डा0 विभा चौहान ने पढाई जारी रखने के लिए आर्थिक सहायता दिलाने का भी वादा किया

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
एक मजदूर की बेटी ने हाईस्कूल की परीक्षा में नौंवा स्थान प्राप्त किया है। राजकीय हाईस्कूल सलैमपुर गुर्जर की प्राधानाचार्या श्रीमती डा0 विभा चौहान ने गरीब परिवार की इस बलिका को बधाई देते हुए पढाई जारी रखने का अहवान किया है। प्रधानाचार्या ने कहा कि इस मेधावी  बालिका के लिए आर्थिक समस्या आडे नही आने दी जाएगी और जरूरत के हिसाब से मद्द दिलवाई जाएगी। राजकीय हाईस्कूल सलैमपुर गुर्जर, ग्रेटर नोएडा की प्राधानाचार्या श्रीमती डा0 विभा चौहान ने ’’विजन लाइव’’ को बताया कि एक मजदूर की बेटी कु0 नेहा ने जनपद गौतमबुद्धनगर में हाईस्कूल की परीक्षा में नौंवा स्थान हासिल किया है। नेहा का इंडियन आर्मी में जाने का सपना है। उन्होंने बताया कि कु0 नेहा ने हाईस्कूल की परीक्षा में 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। कु0 नेहा लोनी की निवासी है और सलैमपुर में अपने मामा के यहां पर रह कर पढाई कर रही है। जब कि कु0 नेहा के पिता बजाज कंपनी में श्रमिक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि कु0 नेहा 11 वीं कक्षा साइंस लेना चाहती है। कु0 नेहा ने हिंदी में 91 प्रतिशत, अंग्रेजी में 82 प्रतिशत, गणित में 82 प्रतिशत, विज्ञान में 91 प्रतिशत, सामाजिक विज्ञान में 86 प्रतिशत और चित्रकला में 90 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इस मौके पर प्रधानाचार्या श्रीमती डा0 विभा चौहान ने कु0 नेहा की आगे की पढाई जारी रखने के लिए आर्थिक सहायता दिलाने का भी वादा किया है।