BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

किसान एकता संघ के पदाधिकारियों की डीसीपी से मुलाकात



फर्जी मुकदमे लगाना बहुत ही निंदनीय है और इस तरह के कृत्य को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगाः अलोेक नागर

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
किसान एकता संघ के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में  प्रदेश अध्यक्ष जतन प्रधान पर फर्जी मुकदमे के संबंध में डीसीपी राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की। संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ग्रेटर नोएडा के जिम्स हॉस्पिटल में कोरोनावायरस की महामारी के चलते हुए हॉस्पिटल कर्मचारियों ने धरना दिया था। कर्मचारियों की सूचना पर ही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मौके पर पहुंचे थे, वहीं पहले से मौजूद कासना थाने के एसएचओ प्रभात दीक्षित ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पर फर्जी मुकदमा लिख दिया था। किसान एकता संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक नागर ने बताया कि इस संबंध में आज डीसीपी राजेश कुमार सिंह से संगठन के पदाधिकारी ने मुलाकात की और कहा कि समाजसेवी और समाज के वरिष्ठ लोगों पर इस तरह से फर्जी मुकदमे लगाना बहुत ही निंदनीय है और संगठन इस तरह के कृत्य को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगा। डीसीपी ने संगठन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही मुकदमे को खत्म कर दिया जाएगा और आगे से पुलिस प्रशासन समाज के वरिष्ठ लोगों पर फर्जी मुकदमे नहीं करेगा।  इस मौके पर सोरन प्रधान, राजेंद्र नागर समसपुर, प्रताप नागर, रमेश कसाना, प्रमोद शर्मा, बृजेश भाटी, जितेन्द्र सिंह, सतीश कनारसी आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।