BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

मेरठ मण्डल के अभियोजन अधिकारियों की वेबीनार सम्पन्न



अपर महानिदेशक अभियोजन आईपीएस आशुतोष पाण्डेय ने शासकीय कार्यो की तत्परता एंव गुणवत्ता बढाने के लिए प्रशिक्षण बैठक एंव सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु इस प्रकार की तकनीकी के प्रयोग पर बल देने को कहा।

विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर
लॉकडाउन के कारण मेरठ मण्डल के सभी जनपदों की अदालतें बन्द होने के कारण अभियोजन अधिकारियों द्वारा 11 दिवसीय बेबीनार श्रंखला का आयोजन किया गया। बेबीनार के संयोजक ललित मुद्दगल एस0पी00 बुलन्दशहर ने बताया कि इस वेबीनार श्रंखला के माध्यम से अलग अलग शहरों में बैठे अधिकारियों द्वारा विभिन्न कानूनी विषयों पर विचार विमर्श किया गया तथा लॉकडाउन जैसी परिस्थितियों में भी न्यायिक और शासकीय कार्य प्रभावित हो, ऐसी व्यवस्थाओं पर भी विचार विमर्श किया गया। इन अभियोजन अधिकारियों द्वारा अलग अलग दिनों मे विभिन्न कानूनी विषयों पर आॅनलाइन प्रस्तुतिकरण दिए गए। बेविनार के दौरान अलग अलग विभागों जैसे सी0बी0आई0, प्रवर्तन निदेशालय, न्यायपालिका, पुलिस एंव अभियोजन आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों तथा कानून के प्राध्यापकों द्वारा भी आधुनिक कानूनी विषयों पर आॅनलाइन व्याख्यान दिए गए। बेविनार के प्रत्येक सत्र की अध्यक्षता मेरठ मंडल के अपर निदेशक अभियोजन चन्द्रशेखर त्रिपाठी ने की। बेविनार के समापन समारोह में आगरा, झांसी और कानपुर मंडल के अपर निदेशक अभियोजन उपस्थित रहे। बेविनार के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ से बोलते हुए अपर महानिदेशक अभियोजन आईपीएस आशुतोष पाण्डेय ने मेरठ मण्डल में अभियोजन विभाग द्वारा इस अभिनव प्रयोग की प्रंशसा की तथा शासकीय कार्यो की तत्परता एंव गुणवत्ता बढाने के लिए प्रशिक्षण बैठक एंव सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु इस प्रकार की तकनीकी के प्रयोग पर बल देने को कहा।