किसान एकता संघ
के प्रतिनिधिमंडल
ने एनपीसीएल
के महाप्रबंधक
को ज्ञापन
सौंपते हुए
मांग रखी
विजन लाइव/ग्रेटर
नोएडा
किसान एकता संघ
के उत्तर
प्रदेश अध्यक्ष
जतन प्रधान
के नेतृत्व
में प्रतिनिधिमंडल
ने एनपीसीएल
के महाप्रबंधक
सुबोध त्यागी
को ज्ञापन
सौंपते हुए
मांग रखी
कि पिछले
3 महीने का
बिल माफ
किया जाए।
किसान एकता
संघ के
जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर ने कहा
कि कोरोना
वायरस की
वजह से
लॉकडाउन के
कारण लोगों
के रोजगार
बंद पड़े
हैं और
ऊपर से
भारी बिजली
बिलों में
वृद्धि से
जनता त्रस्त
है। किसान
एकता संघ
के प्रदेश
मीडिया प्रभारी
आलोक नागर
ने कहा
कि एनपीसीएल
को 3 महीने
का बिजली
का बिल
ग्रामीण और
शहरी दोनों
क्षेत्र के
लोगों का
माफ करना
चाहिए और
पुराने बिलो
में छूट
मिलनी चाहिए,
जिससे बंद
पड़े कारोबारों
को भी
बिजली के
बिलों से
कुछ राहत
मिल सके।
साथ ही
जगह जगह
पर बिजली
के खंभे
और तार
क्षतिग्रस्त हैं जिन से हादसा
होने का
खतरा है,
उनको जल्द
बदला जाना
चाहिए, यह
गौतमबुद्धनगर के सभी नागरिकों की
मांग है।
इस मौके
पर जतन
प्रधान, आलोक
नागर, कृष्ण
नागर, जित्ते
भड़ाना पदाधिकारीगण
मौजूद रहे।