BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

सेक्टर डेल्टा टू की समस्याओं को लेकर आर0डब्ल्यू0ए0 ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को ज्ञापन सौंपा



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा शहर के सेक्टर डेल्टा टू की समस्याओं को लेकर आर0डब्ल्यू00 ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर आर0डब्ल्यू00 महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर में पिछले कई महीनों से कई गंभीर समस्याएं चली रही हैं, जिनकी बार.बार शिकायत करने के बावजूद भी प्राधिकरण के अधिकारी कार्य नहीं कर पाते हैं। बारिश का मौसम चल रहा है, सीवर और ड्रेन की समस्या जिसके कारण हल्की सी बारिश में ही पूरे सेक्टर में बाढ़ जैसी स्थिति हो जाती है, पार्कों की बाउंड्री वॉल टूटी हुई है, जिसके कारण आवारा पशु पार्कों में एंट्री करते हैं और पार्को को खुला नुकसान पहुंचाते हैं। आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर में आवारा कुत्ते और आवारा पशुओं से सेक्टरवासी काफी परेशान हैं। कई बार आवारा कुत्तों ने सेक्टरवासियों को काट लिया है, जिससे सेक्टरवासियों में भय की स्थिति बनी हुई है। गेट नंबर 2 की बाउंड्री वॉल टूटी हुई है, जिसकी वजह से आवारा पशुओं का आना जाना लगा रहता है। संगठन सचिव रविंदर भाटी पल्ला ने बताया की सेक्टर में सफाई कर्मचारी प्रॉपर तरीके से सफाई नहीं करते हैं, जिसकी वजह से सेक्टर में चारों तरफ गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। आर0डब्ल्यू00 कार्यकारिणी सदस्य कर्नल अनुज श्रीवास्तव ने सेक्टर में ओपन जिम और सेक्टर की स्ट्रीट लाइटों को सही कराने की मांग की है तथा सेक्टर में खाली प्लॉटों में रह रही लेवर के सत्यापन की मांग की है। साथ ही खाली क्षेत्र में खड़ी बड़ी.बड़ी झाड़ियों को सफाई कराने का भी मुद्दा उठाया है। इस मौके पर आर0डब्ल्यू00 संरक्षक अशोक तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य कर्नल अनुज श्रीवास्तव, संगठन सचिव रविंद्र भाटी पल्ला,भीम सिंह सिसोदिया समेत कई पदाधिकारी और सदस्यगण मौजूद रहे।