BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

आई0टी0एस0 इंजीनियरिंग काॅलेज की लाइव बेविनार श्रंखला में सातवें बेविनार का आयोजन



प्रभावी लीडरों में अच्छी तरह से संवाद करने, टीम को पे्ररित करना, जिम्मेंदारियों को सभालने समेत कई क्षमताएं होना जरूरीः हरदीप सिंह

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
आई0टी0एस0 इंजीनियरिंग काॅलेज के सीआरसी विभाग ने अपने लाइव बेविनार श्रंखला में सातवें बेविनार का आयोजन किया। इस मौके पर मुख्य वक्ता हरदीप सिंह हेड एचसीएम, एप्लीकेशन, ओरेकल इण्डिया का स्वागत विकास सिंह ने फूलो का गुलदस्ता दे कर किया। मुख्य वक्ता हरदीप सिंह ने सभी छात्रों को अपने जीवन में सफलता प्राप्ति करने के मंत्र देते हुए कहा कि चाहे कोई आॅफिस मैंनेजर हो या प्रोजेक्ट लीडर, सभी अच्छे मैनेजर और लीडर को कर्मचारियों या टीम के सदस्यों के साथ सकारात्मक बातचीत करने में मद्द करने के लिए सौम्य कौशल की आवश्यकता होती है। प्रभावी लीडरों में अच्छी तरह से संवाद करने, अपनी टीम को पे्ररित करना, जिम्मेंदारियों को सभालने और जिम्मेदारियों को सुनने, प्रतिक्रिया सुनने और कभी-कभी बदलते कार्यस्थल में समस्याओं को हल करने की क्षमता होनी चाहिए। ऐसा होने पर आप एक कुशल टीम लीडर या कुशल मैंनेजर बन सकते हैं। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि क्या आप उद्यमिता और नवाचार पाठ्यक्रम में दिए गए ज्ञान, कौशल, अनुभव और कैरियर के अवसरों के साथ अपने सपने का निर्माण करना चाहते है, चाहे आपका सपना एक व्यवसाय करना हो, किसी मौजूदा संगठन के अंदर एक अभिनव प्रबंधन के रूप में कैरियर शुरू करना हो, परिवार के व्यवसाय को आगे बढ़ाना हो, फ्रचाइजी बनाना हो या अपने आंतरिक नेतृत्व कौशल का निर्माण करना हो। यह अभिनव मानसिकता आपको अपने आर्थिक और व्यक्गित लक्ष्यों को प्राप्त करने में मद्द करेगी। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी प्रश्नों के उत्तर दिए और सभी की समस्याओं का बड़े ही अच्छे ढंग से समाधान किया। कार्यक्रम की संयोजक रश्मि ने बताया कि यह कार्यक्रम एमबीए प्रथम वर्ष और बीटेक तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए था जिसमें लगभग 70 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।