BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

मजदूरों की मौत के जिम्मेदार लोगो के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर सजा दिलाई जाएः सिंह





राष्ट्रीय मजदूर किसान पार्टी के अध्यक्ष धर्मपाल सिंह एडवोकेट ने ट्वीट कर भारत सरकार से मांग की



विजन लाइव/गौतमबुद्धनग
 राष्ट्रीय मजदूर किसान पार्टी के अध्यक्ष धर्मपाल सिंह एडवोकेट ने ट्वीट कर भारत सरका से मांग की है कि रास्ता भटकी ट्रेनो में हुई मजदूरों की मौत के जिम्मेदार व्यक्तियो के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर सजा दिलाई जाए एवं मृतकों के परिवारों को 20 20 लाख रूपए दिए जाएं, जिससे की मजदूर पुनः सुचारू रूप से अपना जीवन यापन कर सकें। उन्होंने कहा कि भारत में पहली बार ऐसा हुआ है कि 40 ट्रेने रास्ता भटक जाएं और रास्ता भटकने के कारण 7 मजदूरों की मौत हो जाए। ऐसा इसलिए हुआ कि रेलों में कोई भी खाने पीने की सुचारू व्यवस्था मजदूरों के लिए नहीं की गई होगी और उन्हें अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने में काफी समय लगा, जिस कारण 7 लोगों की मौत हुई। रेलवे ने कहा है कि रूट व्यस्त होने के कारण ऐसा हुआ है वर्तमान समय में कोरोना के कारण पूरे देश में लाॅकडाउन हैं तथा अधिकतर रेले बंद है तो रूट व्यस्त कहां से हो गए? इसलिए रेलवे का बयान संदेहास्पद प्रतीत होता है।