विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल दनकौर में कोरोना वॉरियर्स पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया
विजन लाइव/दनकौर
विवेकानंद विद्यापीठ
स्कूल दनकौर
में ऑनलाइन
प्लेटफॉर्म के माध्यम से और
बच्चों में
क्रिएटिविटी बरकरार रखने के लिए
पोस्टर मेकिंग
प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,
जिसका विषय
था कोरोना
वॉरियर्स। प्रबंधक दीनेश्वर गोविल ने
बताया कि
स्कूल के
लगभग सभी
छात्र/छात्राओं
ने भाग
लिया और
सुंदर सुंदर
पोस्टर बनाकर
देश के
कोरोना योद्धाओं
को सैल्यूट
किया।