BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने किया सैक्स रैकेट का भंडाफोड



थाना बीटा-2 पुलिस ने सेक्टर सिग्मा-1 में गेस्ट हाउस से महिला समेत 6 लोग दबोचे

विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर
थाना बीटा-2 पुलिस ने ग्रेटर नोएडा गेस्ट हाउस पर पुलिस की छापेमारी पर करते हुए सैक्स रैकेट का भंडाफोड किया है। पुलिस ने मौके से कई लोगों को गिरफ्तार किया है। यह मामला थाना बीटा 2 क्षेत्र के सिग्मा एक सेक्टर का है। डीसीपी जोन थर्ड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बीटा-2 थानाध्यक्ष सुजीत कुमार उपाध्याय  को मुखबिरखास से सूचना प्राप्त हुई कि सिग्मा 1 सोसायटी गेस्ट हाउस में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चल रहा है। उक्त सूचना थानाध्यक्ष बीटा-.2 द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त ग्रेटर नोएडा प्रथम को दी गई। जिस पर सहायक पुलिस आयुक्त  ग्रेटर नोएडा प्रथम बृजनंदन राय मय थानाध्यक्ष और मय पुलिस बल थाना बीटा-.2 के सिग्मा 1 सोसायटी शिवम गेस्ट हाउस में छापा मार दिया। पुलिस ने मौके से गैस्ट हाउस मालिक अनीश कश्यप, मैनेजर दीपाल कृष्ण और अभियुक्तगण राहुल शर्मा, नीरज कुमार दो महिला अभियुक्ता को मय 07 अद्द मोबाइल फोन, एक टैबलेट, एक स्कूटी, 02 बाइक और 12660 रूपये नकद, कंडोम, गर्भ निरोधक गोलियां, मैकअप का सामान, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, होटल रजिस्ट्रर, डे बुक के साथ गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने मु00सं0 316/20 धारा 3,4,5,7  ’’2’   अनैतिक व्यापार अधिनियम 1956 पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।