कोरोना रिलीफ फंड
के लिए
प्रदेश संगठन
को दी
51000 रूपये की सहयोग राशि
विजन लाइव/ग्रेटर
नोएडा
उ0 प्र0 उद्योग
व्यापार मंडल
ग्रेटर नोएडा
के पदाधिकारियों
ने 26 मई
को पूर्व
में शहीद
हुए
व्यापारियों को याद
कर उन्हें
श्रद्धांजलि दी। उ0 प्र0 उद्योग
व्यापार मंडल
ग्रेटर नोएडा
के मीडिया
प्रभारी मुकुल
गोयल ने
बताया कि
इन व्यापारियों
ने व्यापारी
आंदोलन में
या व्यापारिक
हितों की
रक्षा में
अपने प्राण
न्योछावर कर
दिए थे।
अब तक
13 व्यापारी विभिन्न आंदोलनों में अपना
सर्वोच्च बलिदान
दे चुके
है। 26 मई
1979 को लखनऊ
में 26 वर्ष
की उम्र
में स्व0
हरीशचंद्र अग्रवाल व्यापारी आंदोलन में
शहीद हुए
थे। उनके
बाद अब
तक 12 अन्य
व्यापारियों ने शहादत दी है।
उन सभी
व्यापारियों की स्मृति में 26 मई
को पूरे
उत्तर प्रदेश
में संगठन
द्वारा शहीदी
दिवस मनाया
जाता है।
कोरोना वायरस
से उत्पन्न
हुई परिस्थितियों
से लड़ने
हेतु प्रधानमंत्री
व मुख्यमंत्री
कोरोना रिलीफ
फंड में
सहयोग के
लिए प्रदेश
संगठन द्वारा
पूर्व में
अपील की
गई थी,
उसी के
अंतर्गत ग्रेटर
नोएडा इकाई
द्वारा प्रदेश
संगठन के
खाते
में 51000 रूपये की
सहयोग राशि
भी जमा
करा दी
गई है।
इस मौके
पर प्रदेश
मंत्री मनोज
गर्ग, प्रदेश
संगठन मंत्री
सौरभ बंसल,
जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष
कुलदीप शर्मा
व मीडिया
प्रभारी मुकुल
गोयल मौजूद
रहे।