BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

जेवर विधानसभा के सैंकडों ग्रामों के किसानों को बडा तोहफा




08 करोड रुपए की परियोजना से किसानों की हजारों बीघा जमीन नही होगी जलमग्न

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
गत वर्ष बरसात के दिनों में हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के पश्चात जेवर विधानसभा के गांव समसम नगर पूरननगर के सामने यमुना नदी ने जेवर की तरफ अपना कटान शुरू कर दिया था, जिससे हजारों बीघा जमीन में पानी भर गया और फसलें बर्बाद हो गई। विगत वर्ष जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के समय किसानों द्वारा बताई गई अपनी समस्या का संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही बुलाकर, यमुना नदी के कटान स्थल पर शीघ्र कार्य कराए जाने हेतु निर्देशित किया, जिसके फलस्वरुप सिंचाई विभाग द्वारा लगभग 08 करोड़ रूपये की परियोजना बनाकर शासन को प्रेषित की गई थी। काफी प्रयास एवं उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री मुख्यमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के पश्चात यह परियोजना  स्वीकृत हो पाई।  दिनांक 21 मई 2020 को जेवर विधायक धीरेंद्र ंिसह ने क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ उक्त स्थल पर उक्त परियोजना का शुभारंभ कराया। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और जल शक्ति मंत्री का आभार व्यक्त किया जाना चाहिए जिन्होंने उनके आग्रह पर इस परियोजना को स्वीकृत कर, जेवर खादर क्षेत्र को बाढ़ की विभीषिका से बचाया है तथा साथ ही सैकड़ों किसानों की हजारों बीघा कृषि योग्य भूमि जिस पर बरसात के दिनों में खतरा मंडरा रहा था, वह भी अब दूर हो गया। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मौके पर उपस्थित सिंचाई विभाग के अधिकारियों की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस परियोजना को स्वीकृत कराने में सहयोग के लिए पूरा क्षेत्र उनका आभार व्यक्त करता है। इस मौके पर मुख्य अभियंता अनिल कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता देवेन्द्र ठाकुर, सहायक अभियंता सोभित जैन आदि भी  मौजूद रहे।