BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

जय हो संस्था के लोगो न कोरोना योद्धाओं को हैंड मेड मॉस्क बांटे






कोविड-19 महामारी में जय हो सामाजिक संस्था की कोरोना महामारी में मास्क बनाओ मुहिम जारी




विजन लाइव/दादरी
कोविड 19 से निपटने के लिए हर आदमी सरकार के साथ मिलकर किसी किसी रूप में जरूरतमंदों की मदद कर रहा है। इसी क्रम में जय हो एक सामाजिक संस्था ने पिछले डेढ़ महीने से मास्क बनाओ मुहिम के तहत अपने साथियों के द्वारा उनकी मद्द से घर पर ही तकरीबन 13000 हैंड मेड मास्क तैयार कराए हैं। काफी समय से मजदूर, चौराहे और जो रसोइयां चल रही है जरूरतमंदों को संस्था द्वारा हैंड मैड मास्क वितरित भी किए गए।  कोरोना योद्धाओ को 4000 मास्क वितरण किए गए, क्योंकि कुछ समय से ज्यादातर  कोरोना योद्धा जिनमे पुलिस, डॉक्टर्स, नर्स आदि इस महामारी से निजात दिलाते हुए कोरोना संक्रमित हो गए है इसको देखते हुए संस्था यह निर्णय लिया कि इस दौर में पुलिस सड़क पर है और डॉक्टर्स हॉस्पिटल में तो इन्हें सबसे ज्यादा जरूरत है। इनके अलावा जिन्हें जरूरत होगी ये उन सब को मास्क वितरित कर देंगे। इसलिए दादरी जीटी क्षेत्र में लालकुआ से लेकर सैथली चौकी तक सभी चौकियों में चौकी इंचार्ज को, थानों में थानाध्यक्षो कों,  सरकारी अस्पतालों में अधीक्षकों को   लुहारली टोल पर टोल के हेड को हैंड मैड मास्क संस्था द्वारा वितरित किए गए। कुल मिलाकर 4000 मास्क वितरण किए गए। मास्क वितरण के दौरान संस्था के अध्य्क्ष संदीप भाटी, महासचिव परमानंद शर्मा, संरक्षक सुधीर वत्स, जिला सचिव विशाल नागर, वरिष्ठ साथी सुनील कस्यप सदस्य गण मौजूद रहे।