आर0डब्ल्यू0ए0
पदाधिकारियों के साथ दादरी विधायक
ने सैक्टर
का दौरा
किया
विजन लाइव/ग्रेटर
नोएडा
डेल्टा-.2 आर0डब्ल्यू0ए0 उपाध्यक्ष
मनीष भाटी
बीडीसी ने
बताया कि
शर्मा अस्पताल
डेल्टा.2 में
दो दिन
पहले कोरोना
के संदिग्ध
दो मरीज
मिलें थे।
इस सूचना
को लेकर
सभी सेक्टरवासियों
में बैचनी
बनी हुई
है। इसकी
सूचना शासन
प्रसाशन को
भी दी
जा चुकी
है, लेकिन
अभी तक
कोई उचित
कार्यवाही नहीं की गई है।
मजबूरन आर0डब्ल्यू0ए0
डेल्टा.2 के
द्वारा दादरी
विधायक
मास्टर तेजपाल नागर को इस
मामले अवगत
कराया गया
है। वहीं
दादरी विधायक
ने तुरंत
संज्ञान लेकर
सैक्टर का
दौरा किया
तथा आर0डब्ल्यू0ए0
पदाधिकारियों के साथ बैठक की
और जल्द
उचित कार्यवाही
कराने के
लिए अधिकारियों
को निर्देशित
किया। इस
मौके पर
अजब सिह
प्रधान आर0डब्ल्यू0ए0
अध्यक्ष, मनीष
भाटी बी0डी0सी0
आर0डब्ल्यू0ए0 उपाध्यक्ष
और सुधीर
कसाना, रविंद्र
भाटी बोड़ाकी
आदि लोग
उपस्थित रहे।