BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ग्रेटर नोएडा शहर के सेक्टर डेल्टा-2 में टूटी दीवार ठीक कराने की मांग





आरडब्ल्यूए उपाध्यक्ष मनीष भाटी बीडीसी ने मुख्य कार्यापालक अधिकारी को पत्र लिख कर की मांग





विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा शहर के सेक्टर डेल्टा-2 में दीवार टूटी हुई है जिससे अवारा पशु अंदर घुस कर लोगों की गाडियों को नुकसान पहंुचाते हैं। आरडब्ल्यूए उपाध्यक्ष मनीष भाटी बीडीसी ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यापालक अधिकारी को पत्र लिख कर मांग की है कि डेल्टा.2 सेक्टर में आवारा पशुओ के आतंक से गड़ियों का नुक्सान हो रहा है। इसलिए टूटी हुई दीवार की अविलंब मरम्मत कराई जाए। मुख्य कार्यापालक अधिकारी को पत्र में अवगत कराया गया है कि सेक्टर डेल्टा-.2 में गेट 0.2 के जे ब्लाक शमशान घाट के पास दीवार टूटीं हुई है। केवल गेट 0.1 को छोड़कर बाकी तीनो गेट लाॅकडाउन के चलते आरडब्लूए द्वारा बंद करा दिए गए हैं जो दीवार टूटी हुई है वहां से आवारा पशु और मोटरसाईकल सवार सेक्टर के अंदर घुस आते हैं और व्यवस्था को खराब कर रहे है। अवारा पशु आपस में लड़ाई करते है और गाड़ियों का नुकसान भी कर रहे है साथ ही पार्कों में भी बहुत नुकसान हो रहा है। सेक्टर में सुरक्षा की दृष्टि से भी कोई बड़ी अनहोनी घटना हो सकती है। पत्र में आरडब्ल्यूए उपाध्यक्ष मनीष भाटी बीडीसी ने मांग की है कि सभी सेक्टर वसियों के आग्रह पर पत्र के मध्यम से इस बड़ी समस्या को अवगत कराया जा रहा है, साथ ही सभी डेल्टा.2 सेक्टरवासी उम्मीद करते है कि इस समस्या का जल्द से जल्द निपटारा कराया जावे, जिससे गड़ियों में नुकसान ना हो।