BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

कोविड-19ः राहत भरी खबर 11 मरीज ठीक होकर घर लौटे




शारदा हॉस्पिटल से 11 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
शारदा हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा से 11 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। ये सभी मरीज जिले के भिन्न भिन्न इलाके से कोरोना पॉजिटिव आने पर शारदा हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। सभी को सात दिनों तक घर में एकांतवास में रहने का आग्रह किया गया है साथ ही सभी के मोबाइल में आरोग्य सेतु तथा उत्तर प्रदेश आयुष कवच मोबाइल एप डाउनलोड भी कराया गया है। डिस्चार्ज हुए मरीजों में सेक्टर 150 की रहने वाली महिला अर्चना सिंह ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि यह एक केवल वायरस है और कुछ नहीं हम लोग वार्ड में प्रतिदिन डांस आदि भी करके एक दूसरे का हौसला अफजाई करते थे। हमें किसी तरह का कोई दिक्कत नहीं हुई। वहीं सेक्टर 137 की रहने वाली अंजलि ने कहा कि हम लोग एक दूसरे से इतना घुल मिल गए की अब बाहर निकल कर भी हमें याद आते रहेंगे। इस मौके पर डा0 अभिषेक त्रिपाठी ने सभी को डिस्चार्ज पत्र सौंपा। शारदा हॉस्पिटल से अब तक 84 मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। साथ ही अभी भी यहां 31 मरीजों का इलाज चल रहा है। शारदा हॉस्पिटल के प्रवक्ता डा0 अजीत कुमार ने बताया कि इससे पहले गौतमबु नगर के मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दीपक ओहरी तथा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ढाका ने डी0जी0एम00 के नोडल अधिकारी डा0 ज्ञानेंद्र कुमार के साथ शारदा हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया तथा सभी मरीजों से हाल चाल लिया। उन्होंने वार्ड में उपलब्ध सभी सुविधाओं पर संतोष जाहिर किया तथा इन्हंें और भी बेहतर बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए। साथ ही आज डिस्चार्ज हुए सभी मरीजों की फाइल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों को उपलब्ध  कराए जा रहे सुविधाओं के लिए शारदा हॉस्पिटल को धन्यवाद् दिया।