BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

गौतमबुद्धनगर भाजपा जिला इकाई बैठक को प्रदेश मंत्री वाई0पी0 सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा संबोधित किया



एमएलसी स्नातक एवं शिक्षक चुनाव के लिए वोटरों से मोबाइल के द्वारा संपर्क करें और पार्टी की रीति नीति से अवगत कराएंः सिंह

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर भाजपा जिला इकाई की बैठक को प्रदेश मंत्री वाई0पी0 सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा संबोधित किया। बैठक में आगामी होने वाली एमएलसी स्नातक एवं शिक्षक चुनाव की तैयारियां एवं कोरोनावायरस से लड़ाई आगामी संगठन कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री वाई0पी0 सिंह ने कहा कि   कोरोनावायरस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जनता के हित के लिए लॉकडाउन करा कर देश को इस महामारी से बचाने का काम किया है। सभी कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा लोगों को आरोग्य ऐप डाउनलोड कराने का कार्य करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि एमएलसी स्नातक एवं शिक्षक चुनाव के लिए वोटरों से मोबाइल के द्वारा संपर्क करें और उनसे बातें करके पार्टी की रीति नीति से अवगत कराएं। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी प्रदेश की जनता के लिए दिन रात कार्य कर रहे हैं और यह बात स्नातक शिक्षक भली.भांति जानते हैं, इसलिए एमएलसी चुनाव में हम विजय होंगे और ज्यादा अच्छे अंतर से विजयी हो उसके लिए सभी कार्यकर्ता मजबूती के साथ इस कार्य  में जुट जाएं। बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विजय भाटी, जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज  और मनोज, धर्मेन्द्र कोरी, अमित चैधरी, पंडित कर्मवीर आर्य, रवि भदौरिया, महेश शर्मा, मनोज भाटी, संजय भाटी, विचित्र तोमर, जगदीप नागर, चैधरी उदय वीर सिंह, अशोक शर्मा, प्रेम प्रधान, सोमेश गुप्ता, सचिन शर्मा आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।