BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में नर्सरी विद्यार्थियों ने मनाया गुरुपुरब, गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं से हुए प्रेरित

      Vision Live / ग्रेटर नोएडा

 जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में नर्सरी कक्षा के नन्हे विद्यार्थियों द्वारा 3 नवंबर 2025 को गुरुपुरब का पावन आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित विशेष गतिविधियों के माध्यम से बच्चों ने प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी के जीवन, संदेश और मानव सेवा के सिद्धांतों को जाना।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने गुरु नानक देव जी के उपदेशों पर आधारित कविताएं और समूह प्रस्तुति दी। विद्यालय परिसर में अध्यापकों द्वारा बालकों को सिख पंथ के मूल सिद्धांतों, सेवा, समानता और प्रेम के संदेश की सरल और समझने योग्य व्याख्या प्रस्तुत की गई।

विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. रेणु सहगल ने बच्चों को गुरु नानक देव जी के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके मार्गदर्शन को अपने दैनिक व्यवहार में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी का संदेश मानवता, भाईचारे और सदाचार का प्रतीक है, जिसे जीवन में उतारकर बच्चे एक आदर्श समाज का निर्माण कर सकते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय का वातावरण आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक सौहार्द से सराबोर रहा। बच्चों की सक्रिय सहभागिता और उत्साह ने सभी उपस्थितजनों को प्रभावित किया।