BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

आई.टी.एस. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, ग्रेटर नोएडा में “लीडरशिप” पर विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन



      Vision Live / ग्रेटर नोएडा
आई.टी.एस. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, ग्रेटर नोएडा के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (SOM) में “लीडरशिप” विषय पर एक प्रेरणादायक एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उद्योग जगत से क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर (CHRO)  रामेंद्र मल्टीयार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

अपने उत्साहवर्धक और व्यावहारिक संबोधन में श्री मल्टीयार ने नेतृत्व के मूल्यों, निर्णय लेने में भावनात्मक बुद्धिमत्ता की भूमिका और संगठनात्मक सफलता में दृष्टिकोण आधारित नेतृत्व (Visionary Leadership) के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अपने उद्योग अनुभवों को साझा करते हुए छात्रों को यह बताया कि एक सशक्त और संवेदनशील नेता कैसे अपनी टीम को प्रेरित कर संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जा सकता है।

उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे नेतृत्व को केवल पद या अधिकार के रूप में नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और सेवा की भावना के रूप में देखें।
श्री मल्टीयार ने कहा —

“एक अच्छा नेता वही है जो दूसरों की क्षमता को पहचानकर उन्हें आगे बढ़ने के अवसर देता है। नेतृत्व का मूल सार ‘टीमवर्क, सहानुभूति और दूरदर्शिता’ में निहित है।”

यह सत्र छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हुआ, जहाँ उन्हें कक्षा से बाहर निकलकर वास्तविक कॉर्पोरेट परिप्रेक्ष्य को समझने का अवसर मिला। छात्रों ने वक्ता से संवाद करते हुए अपने करियर लक्ष्यों, आत्म-नेतृत्व और निर्णय लेने की क्षमता से जुड़े सवाल पूछे, जिनका श्री मल्टीयार ने व्यवहारिक उदाहरणों के साथ उत्तर दिया।

कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि यह सत्र उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा और इससे उन्हें अपने भविष्य के पेशेवर जीवन में लीडरशिप स्किल्स विकसित करने की नई दिशा मिली।

डॉ. मयंक गर्ग (निदेशक) और डॉ. सुनीता शुक्ला (विभागाध्यक्ष) ने मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान का लक्ष्य छात्रों को केवल अकादमिक रूप से सक्षम बनाना नहीं, बल्कि उन्हें सार्थक नेतृत्व और व्यावहारिक प्रबंधन कौशल से भी सशक्त बनाना है।

इस कार्यक्रम का सफल समन्वय डॉ. दीपक शर्मा (एसोसिएट प्रोफेसर) द्वारा किया गया।
उन्होंने कहा कि “ऐसे सत्र छात्रों में आत्मविश्वास, संचार कौशल और नेतृत्व की समझ को विकसित करते हैं, जिससे वे भविष्य की कॉर्पोरेट चुनौतियों के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सकें।”

आई.टी.एस. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग का स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज निरंतर ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को उद्योग जगत के अनुभव से जोड़ने और उन्हें नवाचारी, नैतिक एवं प्रभावी नेता बनाने की दिशा में काम कर रहा है।