BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

वीर गुर्जर सभा श्री देवनारायण (रजि.) संगठन ने नरेश खारी को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी


Vision Live/ Greater Noida 

वीर गुर्जर सभा श्री देवनारायण (रजि.) संगठन की राष्ट्रीय नेतृत्व टीम ने समाजसेवी नरेश खारी (निवासी — जोनसामाना, गौतम बुद्ध नगर) को जिला अध्यक्ष, गौतम बुद्ध नगर नियुक्त किया है। यह दायित्व उनके सामाजिक कार्य, समर्पण और संगठन के प्रति निरंतर सक्रिय भूमिका को ध्यान में रखते हुए सौंपा गया है।

संगठन का उद्देश्य समाज में प्रतिभावान युवाओं को प्रोत्साहित कर सम्मानित करना, दहेज रहित विवाह करने वाले दंपतियों को समाज में गौरव प्रदान करना और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय सहयोग देना है। संगठन का लक्ष्य सामाजिक एकता, संस्कार और सेवा भाव को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश चपराना, महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ादी भाटी, संतराम अचवान, राखी पायला, अमनदीप, राजपाल शास्त्री, आदेश नागर समेत अन्य समाजसेवी शामिल रहे।

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नरेश खारी ने संगठन के उद्देश्यों को मजबूती से आगे बढ़ाने तथा समाज में सकारात्मक योगदान देने का संकल्प व्यक्त किया।