BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

रुद्रांश राज ने रजत पदक जीतकर सीबीएसई नेशनल के लिए क्वालिफाई किया


सीबीएसई नार्थ ज़ोन-1 क्लस्टर XIX रोलर स्केटिंग टूर्नामेंट 2025

मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ ग्रेटर नोएडा 

29 अक्तूबर से 01 नवंबर 2025 तक आयोजित सीबीएसई नार्थ ज़ोन-1 क्लस्टर XIX रोलर स्केटिंग टूर्नामेंट में गौतम बुद्ध नगर के श्योराण इंटरनेशनल स्कूल ने खेल जगत में उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है । कक्षा 4 के प्रतिभाशाली छात्र रुद्रांश राज ने अंडर-9 क्वाड्स रिंग रेस 500 मीटर में रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय और जिले का गौरव बढ़ाया।

रुद्रांश के इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन सीबीएसई नेशनल गेम्स, गुरुग्राम के लिए हुआ है। इससे पूर्व भी वह जिला, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुके हैं। उनका लक्ष्य भविष्य में अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर तिरंगा ऊँचा करना है।

रुद्रांश प्रतिदिन सुबह और शाम दो-दो घंटे का अभ्यास शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में कोच चरण सिंह के मार्गदर्शन में करते हैं, तथा विद्यालय में कोच राजा के साथ नियमित प्रशिक्षण जारी रखते हैं। उनकी मेहनत और अनुशासन उनकी सफलता का आधार है।

रुद्रांश खेल-प्रेरित परिवेश से आते हैं। उनके पिता शिवालक राज पूर्व स्पोर्ट्स प्लेयर तथा कोच हैं, और माता पूजा भी स्पोर्ट्स कोच हैं, जिसके कारण खेल उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा रहा है।

कोच शिवालक राज का वक्तव्य
रुद्रांश की सफलता पर कोच शिवालक राज ने गहरा गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रुद्रांश की निरंतर मेहनत और समर्पण इस उपलब्धि का वास्तविक आधार हैं। यह सफलता आने वाले युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है। उन्होंने विद्यालय और अभिभावकों का सहयोग हेतु धन्यवाद व्यक्त किया और विश्वास जताया कि रुद्रांश भविष्य में भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करेंगे।