BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बिसरख धाम में 23 नवम्बर को होगा भव्य गुरुदीक्षा समारोह, मार्गशीर्ष माह में उमड़ेगी अध्यात्म की दिव्य ऊर्जा


ग्रेटर नोएडा वेस्ट, बिसरख धाम — पावन मार्गशीर्ष माह में गुरु–शिष्य परंपरा की दिव्यता को जीवंत करने वाला भव्य गुरुदीक्षा समारोह रविवार, 23 नवम्बर 2025 को बिसरख धाम में आयोजित होने जा रहा है।
बिसरख धाम ट्रस्ट ने सभी भक्तों एवं साधकों को परिवार सहित इस पवित्र अवसर पर सम्मिलित होने के लिए हार्दिक आमंत्रण दिया है।


🕉️ कार्यक्रम का शुभ क्रम

  • अतिथि स्वागत — प्रातः 10 बजे
  • गुरुदीक्षा समारोह प्रारंभ — प्रातः 11 बजे
  • प्रसाद वितरण — दोपहर 1 बजे

📍 कार्यक्रम स्थल

मोहन दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट,
बिसरख धाम – रावण जन्मस्थली,
प्लॉट नंबर 1, खसरा संख्या 751, सेक्टर-1
ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गौतम बुद्ध नगर (उ.प्र.)


आगामी कार्यक्रम में दिखेगी गुरु–शिष्य परंपरा की दिव्यता

मार्गशीर्ष माह, जिसमें भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था, उसी पवित्र काल में यह दिव्य आयोजन आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुपम संगम बनने जा रहा है।

समारोह में अनन्तश्रीविभूषित 1008 महामंडलेश्वर आचार्य अशोकानंद जी महाराज, पीठाधीश्वर, बिसरख धाम—अपने पावन आशीर्वचन प्रदान करेंगे।
उनके परम आज्ञाकारी शिष्य
महामंडलेश्वर स्वामी राजेशानंद योगेश्वर गिरी जी महाराज,
साध्वी पूर्णिमा गिरि,
तथा अन्य संतजन भी अपनी उपस्थिति से महोत्सव को दिव्यता प्रदान करेंगे।

गुरुदीक्षा, नामकरण एवं पटाभिषेक संस्कार होंगे सम्पन्न

इस पवित्र अवसर पर वाराणसी से आईं गुरुदेव की शिष्या देवी विद्या गौतम का—

  • पटाभिषेक,
  • नामकरण,
  • तथा दीक्षा संस्कार
    विधि-विधानपूर्वक सम्पन्न कराया जाएगा।

सभी संतों द्वारा उन्हें सन्ताई चादर अर्पित की जाएगी।
देवी विद्या गौतम गुरु-पूजन के माध्यम से गुरु–परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प लेंगी।


गरिमामयी संत उपस्थिति एवं प्रमुख अतिथि होंगे उपस्थित

इस कार्यक्रम में बिसरख धाम के अनेक भक्त, साधक एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।
ट्रस्ट उपाध्यक्ष रामवीर शर्मा,
साथ ही
नरेंद्र भाटी, नरेश भाटी, अनिरुद्ध गांगुली, राकेश शर्मा, संदीप शर्मा, गोपाल शर्मा, देवेंद्र नागर दुजाना,
पंडित सुशील पांडे, पंडित कृष्ण भारद्वाज, दीपांशु शर्मा, अमर त्यागी, संजय जैन, संजय भाटी, हरेंद्र चैंपियन, इंद्रपाल भाटी, विनोद कुमार
आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

महिला वर्ग में:
सुधा गांगुली, सुनीता नागर, गुड्डी आर्य (एडवोकेट), रागिनी सिंह, सरिता सती, प्रीति अग्रवाल, क्षमा शर्मा, प्रियंका त्यागी
आदि मुख्य रूप से शामिल होंगी।


अध्यात्म और साधना का दिव्य उत्सव

गुरुदीक्षा का यह उत्सव गुरु–शिष्य परंपरा की शक्ति, भक्ति की गहराई और अध्यात्म की उज्ज्वल धाराओं को एक नई दिशा देगा।
साधना, सेवा और योग की दिव्य ऊर्जा का प्रवाह पूरे परिसर में अनुभव किया जाएगा।


सभी भक्तों, साधकों और श्रद्धालुओं को इस दिव्य महोत्सव में सपरिवार हार्दिक निमंत्रण।

🕉️ जय गुरुदेव 🕉️

अनन्तश्रीविभूषित 1008 महामंडलेश्वर आचार्य अशोकानंद जी महाराज, पीठाधीश्वर, बिसरख धाम