BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ग्रेटर नोएडा में “कृष्णा टाइल्स एंड बाथ वेयर” शोरूम का भव्य उद्घाटन


ग्रेटर नोएडा में “कृष्णा टाइल्स एंड बाथ वेयर” शोरूम का भव्य उद्घाटन — पहुंचे उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के चेयरमैन नवनीत गुप्ता

       Vision Live/ ग्रेटर नोएडा
साईं एन्क्लेव सोसाइटी, पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट के निकट “कृष्णा टाइल्स एंड बाथ वेयर” का भव्य शुभारंभ बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के चेयरमैन नवनीत गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

शोरूम के प्रोप्राइटर संदीप गुप्ता और शिवांक गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। इस शुभ अवसर पर राकेश गुप्ता, महेन्द्र जी, अमर भाटी, हरीश भाटी सहित दिल्ली, नोएडा और गुजरात से कई प्रतिष्ठित व्यवसायी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

उद्घाटन कार्यक्रम बेहद शानदार रहा। शोरूम में सभी प्रकार की उच्च गुणवत्ता वाली टाइल्स और सैनिटरी उत्पाद अत्यंत वाजिब फैक्ट्री रेट पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे ग्राहकों को एक ही छत के नीचे बेहतरीन वैरायटी और किफायती दामों पर सामग्री प्राप्त होगी।

कार्यक्रम के दौरान माहौल और भी उल्लासपूर्ण हो गया जब उपस्थित लोगों ने नवनीत गुप्ता का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। सभी ने उन्हें दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर नवनीत गुप्ता ने कहा कि —

“कृष्णा टाइल्स एंड बाथ वेयर जैसे शोरूम आधुनिक भारत के बढ़ते शहरी ढांचे और गृह सज्जा उद्योग के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। गुणवत्तापूर्ण उत्पाद और ग्राहक संतुष्टि ही सफलता की असली पहचान है।”

शोरूम उद्घाटन कार्यक्रम में रिबन कटिंग, केक कटिंग और फूलों की वर्षा के बीच सभी ने इस नई शुरुआत को शुभकामनाओं के साथ सराहा।