BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ट्रेन से घर आ रहे युवक की जबलपुर में मौत , परिवार का था एकलौता सहारा


 असलम परवेज /देवरिया 

 बनकटा बिकास खण्ड अंतर्गत रामपुरबुज़ुर्ग निवासी आसिफ खान पुत्र  स्व ० रहमतुल्लाह खान 26 वर्ष का पूना से घर वापस आते समय जबलपुर में इंतकाल हो गया वो ट्रेन से आ रहे थे ।  ट्रेन में तबियत खराब होने पर किसी सह यात्री ने GRP को सूचना दी कि किसी पैसेंजर की तबियत खराब है लेकिन उनकी ट्रेन में ही मौत हो गई ।  किसी तरह सह यात्री द्वारा आसिफ के परिजनों को सूचना दी गई तब परिजन जबलपुर पहुचे और GRP से संपर्क कर शव तक पहुचे । GRP द्वारा आसिफ के शव को जिला अस्पताल ले जाया गया और शव का पोस्टमार्टम हुआ और उसके बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया ।   आसिफ पूना में एक कन्ट्रक्सन कम्पनी में क्रेन चलाते थे  । आसिफ के पिता का भी 5 वर्ष पहले इंतकाल हो चुका है , आसिफ घर मे घर मे अकेले कमाने वाले थे तथा उनकी तीन बहने है जिसमे एक तलाकशुदा है  अब उनके घर की जिम्मेदारी उठाने वाला कोई नही हैतथा इनके घर की हालत बिल्कुल दयनीय है  और आसिफ के मां का रो रो कर बुरा हाल है ।  आसिफ एक नेक व काफी मिलनसार लड़का था , आसिफ की मौत की खबर सुन कर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई  ।   आसिफ की मौत की खबर सुनकर भाजपा नेता  व सामाजिक कार्यकर्ता अश्वनी कुमार सिंह रामपुरबुज़ुर्ग पहुंच कर शोक व्यक्त किये  और परिवार को ढाढ़स बधाया । शव को जबलपुर से लाने में युवक कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चन्द व वरिष्ठ पत्रकार डॉ जनार्दन सिंह का सराहनीय योगदान रहा । 
आसिफ की मौत की खबर सुनकर युवक कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चन्द यादव , भोजपुरिया अमन व भोजपुरी राज्य सन्देश के सम्पादक डॉ जनार्दन सिंह , रफीक अहमद खान , तौफीक अहमद खान , शकील अहमद खान , शफीक अहमद खान ,शमसुद्दीन खान , सुलेमान खान , पूर्व प्रधान बैजनाथ  मिश्रा , राम आधार  यादव  , ग्राम प्रधान नूर आलम खान उर्फ गुड्डू खान ,इस्लाम खान , वकील खान , हसबुद्दीन खान व  उत्तम गुप्ता ने शोक व्यक्त किया और श्रद्धांजलि दी ।