BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में दीपावली समारोह का भव्य आयोजन



    Vision Live / ग्रेटर नोएडा
आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में दीपावली के पावन पर्व पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। संपूर्ण परिसर दीपों की रोशनी और उत्साह से जगमगा उठा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. आर.पी. चड्ढा रहे। उनके साथ वाइस चेयरमैन श्री सोहेल चड्ढा, सचिव श्री बी.के. अरोड़ा, कॉलेज के निदेशक डॉ. मयंक गर्ग, डॉ. संजय यादव और डॉ. विष्णु शर्मा मंच पर उपस्थित रहे।

समारोह की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद रंग-बिरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, रंगोली प्रतियोगिता और दीप सजावट जैसी आकर्षक गतिविधियों ने सभी का मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक परिधानों में भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत की।

इस अवसर पर डॉ. आर.पी. चड्ढा ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि —

“दीपावली केवल प्रकाश का पर्व नहीं, बल्कि यह हमें एक-दूसरे के जीवन में उजाला फैलाने का संदेश देती है। ऐसे आयोजन भारतीय संस्कृति की जड़ों को मजबूत करते हैं और सौहार्द व भाईचारे की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।”

कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. मयंक गर्ग ने छात्रों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के उत्सव विद्यार्थियों में टीमवर्क और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं।

कार्यक्रम का समापन दीप प्रज्वलन और मिठाइयों के वितरण के साथ हुआ। पूरे परिसर में खुशियों और उल्लास का वातावरण छा गया।