BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

रबूपुरा कांड: कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पहुंचेगा पीड़ित परिवार से मिलने


Vision Live/ Greater Noida 
गौतमबुद्ध नगर। रबूपुरा क्षेत्र में एक दलित युवक की हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने भेजने का निर्णय लिया है। इस संबंध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला को सूचना जारी की गई है।

जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल रबूपुरा पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगा, उन्हें सांत्वना देगा तथा मामले में अब तक की प्रशासनिक कार्रवाई की समीक्षा करेगा। प्रतिनिधिमंडल प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर शीघ्र और कठोर कार्रवाई की मांग करेगा, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले पर गंभीर है और पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। प्रतिनिधिमंडल अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपेगा।