BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का “वेस्ट ऑफ वंडर्स” थीम पार्क दिल्ली का शैक्षणिक भ्रमण


Vision Live / Greater Noida 

स्वर्ण नगरी स्थित जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल के कक्षा तृतीय से पंचम तक के विद्यार्थियों का 31 अक्टूबर 2025 को दिल्ली स्थित “Waste of Wonders Theme Park” का शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया। यह अध्ययन यात्रा विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक, मनोरंजक तथा पर्यावरण जागरूकता को प्रोत्साहित करने वाला अनुभव सिद्ध हुई।

दिल्ली के सराय काले खाँ के निकट स्थित यह थीम पार्क विश्व के सात अजूबों की भव्य प्रतिकृतियों के लिए प्रसिद्ध है, जिन्हें पूरी तरह बेकार सामग्री, धातु के कबाड़, त्यागी गई मशीनरी के हिस्सों एवं स्क्रैप से निर्मित किया गया है। विद्यार्थियों ने ताजमहल, एफिल टॉवर, स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी, पिरामिड, कोलोसियम, लीनिंग टॉवर ऑफ पीसा तथा क्राइस्ट द रिडीमर प्रतिमाओं का अवलोकन किया और उनकी निर्माण तकनीक व संरचनात्मक विशेषताओं के बारे में शिक्षकों से जानकारी प्राप्त की।

शिक्षकों ने इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन तथा रीसाइक्लिंग की महत्ता के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। यह बताया गया कि रचनात्मक सोच और उचित संसाधन प्रबंधन के माध्यम से कबाड़ को भी उपयोगी एवं कलात्मक स्वरूप दिया जा सकता है। बच्चों ने उत्साहपूर्वक पार्क का निरीक्षण किया, प्रश्न पूछे और गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाई।

विद्यालय प्रबंधन के अनुसार यह भ्रमण विद्यार्थियों में पर्यावरणीय उत्तरदायित्व, कला की समझ तथा वैश्विक ऐतिहासिक धरोहरों के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न करने में अत्यंत उपयोगी रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को शैक्षणिक पुस्तकीय ज्ञान से परे व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था, जो पूर्णतः सफल रहा।