BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सूरजपुर में निकलेगी भव्य गोवर्धन पालकी यात्रा, तैयारियों को लेकर शिव मंदिर सेवा समिति की बैठक आयोजित



पुलिस प्रशासन के साथ होगी समन्वय बैठक, समिति ने लिया सफल आयोजन का संकल्प

 मौहम्मद इल्यास-“दनकौरी” / ग्रेटर नोएडा
सूरजपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में सोमवार को शिव मंदिर सेवा समिति (पंजीकृत) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी गोवर्धन पालकी शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। समिति के पदाधिकारियों ने एक भावनात्मक और दिव्य गोवर्धन यात्रा निकालने का संकल्प लिया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 को दोपहर 1:00 बजे थाना सूरजपुर प्रांगण में पुलिस प्रशासन और एसीपी महोदय के साथ बैठक आयोजित होगी, जिसमें यात्रा के मार्ग, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था आदि पर चर्चा की जाएगी। समिति के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से इस बैठक में समय से उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।

हर वर्ष की तरह इस बार भी शिव मंदिर सेवा समिति सूरजपुर के विभिन्न मार्गों से भव्य गोवर्धन पालकी यात्रा का आयोजन करेगी, जो शिव मंदिर परिसर में आकर संपन्न होगी। आयोजन को लेकर नगरवासियों में उत्साह देखा जा रहा है।
बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष  धर्मपाल भाटी ने की। इस अवसर पर महासचिव ओमवीर सिंह बैसला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिजेन्द्र ठेकेदार, योगेश अग्रवाल, अज्जू भाटी, एडवोकेट सतपाल शर्मा, विनोद सिकंदराबादी, अनिल भाटी, विनोद कौंडली, लक्ष्मण सिंघल, के.डी. गुर्जर, अवनीश उर्फ सोनू भैया सहित समिति के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

समिति ने कहा कि गोवर्धन यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह सूरजपुर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत का भी उत्सव है।