BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति ग्रेटर नोएडा द्वारा गोवर्धन पूजा व दीपावली मिलन का भव्य आयोजन


        मौहम्मद इल्यास — “दनकौरी” /  ग्रेटर नोएडा
दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति ग्रेटर नोएडा द्वारा भव्य गोवर्धन पूजा एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन स्वर्ण नगरी स्थित श्री महाराजा अग्रसेन भवन में विधिवत रूप से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर समिति की ओर से 20 फुट ऊँची गोवर्धन महाराज की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई, जो पूरे आयोजन का प्रमुख आकर्षण रही।

समिति के अध्यक्ष सौरभ बंसल ने बताया कि —

“समिति द्वारा बीते कई वर्षों से गोवर्धन महाराज की विराट प्रतिमा बनाकर सामूहिक रूप से पूजा की परंपरा निभाई जाती रही है। यह आयोजन समाज में एकता, समरसता और आध्यात्मिकता का प्रतीक है।”

पूजा कार्यक्रम के बाद आयोजित सांस्कृतिक संध्या में भगवान श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण के भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं। विशेष रूप से केरल के पारंपरिक नृत्य ‘कथकली’ पर दी गई प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्य अग्र बंधु उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से —
मनोज गर्ग, ओमप्रकाश अग्रवाल, नवीन जिंदल, सर्वेश अग्रवाल, अरुण गुप्ता, राजेश गुप्ता, अमित गोयल, कपिल गुप्ता, रवि गर्ग, लक्ष्मण सिंघल, योगेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, गिरीश जिंदल, अनिल गुप्ता, मुकुल गोयल, अनिल गोयल, अमित सिंगला सहित अन्य अनेक सदस्य व श्रद्धालु सम्मिलित रहे।

समिति के सचिव एवं मीडिया प्रभारी मुकुल गोयल ने बताया कि —

“गोवर्धन पूजा समाजिक एकता और परोपकार की भावना को मजबूत करती है। समिति का प्रयास है कि इस तरह के आयोजन के माध्यम से अग्रेसमाज की सांस्कृतिक विरासत नई पीढ़ी तक पहुँचे।”

पूरे आयोजन में दीपमालाओं की छटा, भक्ति संगीत और सामूहिक प्रसाद वितरण के साथ श्रद्धालुओं ने आनंदमय वातावरण में त्योहार का उल्लास अनुभव किया।