BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

प्रखर समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर सपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि


📍Vision Live / ग्रेटर नोएडा
समाजवादी आंदोलन के प्रखर विचारक और महान स्वतंत्रता सेनानी डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर रविवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके जीवन एवं विचारों पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि डॉ. लोहिया का संपूर्ण जीवन सादगी, त्याग और देशसेवा के लिए समर्पित रहा। उन्होंने देश में अमीरी-गरीबी की खाई को पाटने, जातिवाद और पूंजीवाद के खिलाफ संघर्ष किया। उनकी समाजवादी विचारधारा आज के दौर में और भी प्रासंगिक है।

उन्होंने कहा कि लोहिया जी ऐसी समाज व्यवस्था चाहते थे जिसमें हर नागरिक को बराबरी का अधिकार और सार्वजनिक संसाधनों में समान हिस्सेदारी मिले। समाजवादी कार्यकर्ताओं को उनके आदर्शों और विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लेना चाहिए।

इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष फकीर चंद नागर, मेहंदी हसन, देवेंद्र टाइगर, दीपक शर्मा, यूनुस प्रधान, सुदेश भाटी, अनूप तिवारी, रामशंकर भास्कर, गजेंद्र यादव, जय सिंह चंदेल, राजेश गौंड, सलीम मेंबर, नरेन्द्र बैसोया, प्रमोद, राजेश बैसला, क्रिश पहलवान, असगर खान, अजय, दिलशाद खान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।