BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में 'रन फॉर यूनिटी' का भव्य आयोजन, छात्रों में दिखा उत्साह


Vision Live/ Greater Noida 

ग्रेटर नोएडा, नॉलेज पार्क-2 स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में लौह पुरुष और देश के पहले उपप्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत 'रन फॉर यूनिटी' का भव्य आयोजन किया गया। भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रप्रेम, समाज में एकजुटता और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान परिसर में राष्ट्रीय एकता की शपथ के साथ हुई। इसके पश्चात दौड़ संस्थान के गेट नंबर-1 से प्रारंभ होकर नॉलेज पार्क-2 के प्रमुख मार्गों से होते हुए गेट नंबर-3 पर सम्पन्न हुई। पूरी दौड़ के दौरान छात्र राष्ट्रीय एकता के नारे लगाते हुए आगे बढ़े, जिससे वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो उठा। इसमें विभिन्न विभागों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं और संकाय सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ. अंशुल शर्मा ने कहा कि भारत की विविधताओं में भी जो अपार एकता दिखाई देती है, वह विश्व के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने सरदार पटेल की राष्ट्रनिर्माण में भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि आज का युवा उनके विचारों को अपनाकर भारत को वैश्विक नेतृत्व की राह पर आगे ले जा सकता है। उन्होंने सभी से सरदार पटेल के सपनों के सशक्त, संगठित और प्रगतिशील भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।

विभागाध्यक्ष डॉ. राजकुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल युवाओं में शारीरिक और मानसिक ऊर्जा का संचार करते हैं, बल्कि देश की विरासत और नायकों के प्रति सम्मान भी विकसित करते हैं। कार्यक्रम संयोजक अंकुर लोहिया और अविनाश चौहान ने बताया कि संस्थान नियमित अंतराल पर ऐसी गतिविधियों का आयोजन करता है, ताकि छात्र नेतृत्व, अनुशासन, स्वास्थ्य और राष्ट्रहित जैसे मूल्य व्यवहार में ला सकें।

शिक्षकगणों ने मार्ग में विभिन्न बिंदुओं पर छात्रों का उत्साहवर्धन किया और सफलतापूर्वक आयोजन में सहयोग दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किए गए और राष्ट्रीय एकता की भावना को और मज़बूत करने का संकल्प लिया गया।

इस आयोजन के माध्यम से संस्थान ने युवा पीढ़ी में राष्ट्रीय एकता, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा के संदेश को प्रभावी रूप से प्रसारित किया।