BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

किसान एकता संघ 21 नवम्बर से जेवर से शुरू करेगा “किसान अधिकार बचाओ पदयात्रा

किसान एकता संघ 21 नवम्बर से जेवर से शुरू करेगा “किसान अधिकार बचाओ पदयात्रा” — यमुना प्राधिकरण पर 24 नवम्बर को होगी महापंचायत

         Vision Live / दनकौर
किसान एकता संघ संगठन की एक महत्वपूर्ण पंचायत आज कैम्प कार्यालय दनकौर पर आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता बलजीत नागर ने की और संचालन उम्मेद त्यागी ने किया। पंचायत में क्षेत्रीय किसानों की लम्बे समय से लंबित समस्याओं को लेकर रणनीति बनाई गई।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव एडवोकेट सतीश कनारसी ने कहा कि —

“प्रदेश सरकार और प्राधिकरणों का ध्यान किसानों की समस्याओं की ओर नहीं है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के किसानों को 64.7% अतिरिक्त मुआवज़ा, आबादी निस्तारण, 10% विकसित भूखंड और युवाओं को रोजगार जैसी प्रमुख माँगों के लिए किसान पिछले 14 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। अनेक आंदोलनों के बावजूद किसानों की समस्याओं का समाधान आज तक नहीं किया गया है।”

उन्होंने आगे कहा कि प्राधिकरणों द्वारा लगातार किसानों के अधिकारों का शोषण किया जा रहा है, और अब समय आ गया है कि किसान आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हों।

इस दौरान जिला अध्यक्ष पप्पे नागर ने घोषणा की कि —

“किसान एकता संघ संगठन 21 नवम्बर से ‘किसान अधिकार बचाओ पदयात्रा’ की शुरुआत जेवर से करेगा। यह पदयात्रा गांव-गांव होते हुए रबूपुरा, दनकौर और अन्य क्षेत्रों से गुजरते हुए 24 नवम्बर को यमुना प्राधिकरण के ग्रेटर नोएडा स्थित कार्यालय पहुंचेगी, जहां महापंचायत आयोजित की जाएगी। जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा और घर वापसी नहीं होगी।”

पंचायत में क्षेत्र के सैकड़ों किसान, कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से सोरन प्रधान, मनीष नागर, कृष्ण बेसला, उमर प्रधान, आसिफ प्रधान, सतीश कनारसी, विक्रम नागर, वनीश प्रधान, जगत मैनेजर, मोहनपाल, ओमेंद्र खारी, सुमित भाटी, अरुण खटाना, मनोज भाटी, दुर्गेश शर्मा, गंगाराम, सुभाष भाटी, पवन एडवोकेट, छोटे नेताजी, सन्तोष बालियान, सलेक भाटी, अजीत एडवोकेट, पंकज सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे।

पंचायत का माहौल जोश और एकता से भरा रहा, और सभी ने किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।