Vision Live / ग्रेटर नोएडा
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) ग्रेटर नोएडा चैप्टर द्वारा दीपोत्सव 2025 का भव्य आयोजन गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025 की सायं रॉयल हैबिटेट सेंटर, ग्रेटर नोएडा के प्रांगण में हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ चैप्टर के चेयरमैन सरबजीत सिंह तथा वरिष्ठ गणमान्यों द्वारा गणेश वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। भव्य आयोजन के दौरान अतिथियों ने दिल्ली की प्रसिद्ध चाट, संगीतमय प्रस्तुतियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया।
इस अवसर पर लंबे समय से प्रतीक्षित चैप्टर मेंबर डायरेक्टरी और वर्ष 2026 के कैलेंडर का अनावरण भी किया गया, जिसे उपस्थित सदस्यों ने सराहा।
दीपोत्सव में नगर के अनेक वरिष्ठ उद्योगपति, प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न आईआईए चैप्टरों के प्रतिनिधि और प्रेस-मीडिया सदस्यों सहित लगभग 450 से अधिक अतिथियों ने सपरिवार भाग लिया। सभी ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और इस आयोजन को उद्योगजगत के पारस्परिक सहयोग और उत्सव का प्रतीक बताया।
कार्यक्रम के स्पॉन्सर्स ने मंच से अपनी सेवाओं का परिचय दिया और सभी उपस्थितजनों को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर आईआईए के उपाध्यक्ष राजीव बंसल, राजीव सूद, बाबूराम भाटी, विशारद गौतम, ए.डी. पाण्डेय, सर्वेश गुप्ता, जे.एस. राणा, राजेश बंसल, तथा नवीन गुप्ता (चेयरमैन, नोएडा चैप्टर) सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में चेयरमैन सरबजीत सिंह ने सभी अतिथियों, प्रायोजकों एवं मीडिया प्रतिनिधियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा—
“दीपोत्सव न केवल आनंद का पर्व है, बल्कि यह उद्योग जगत की एकता, रचनात्मकता और सहयोग की भावना को भी दर्शाता है। आईआईए सदैव उद्यमियों के हित में कार्य करता रहेगा।”