BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

रन फॉर यूनिटी: शारदा विश्वविद्यालय और नॉलेज पार्क पुलिस ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर दी एकता की दौड़ से श्रद्धांजलि


Vision Live/ Greater Noida 

शारदा विश्वविद्यालय परिसर में आज भारत के लौह पुरुष और प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय और नॉलेज पार्क पुलिस की संयुक्त पहल रहा।

दौड़ का शुभारंभ डीन छात्र कल्याण प्रो. प्रमोद कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह एकता दौड़ शारदा विश्वविद्यालय से प्रारंभ होकर पुलिस उपायुक्त कार्यालय ग्रेटर नोएडा मार्ग पर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में करीब 1,200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तथा शारदा विश्वविद्यालय के छात्र सम्मिलित रहे।

कार्यक्रम के दौरान नॉलेज पार्क थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेश सिंह, पुलिस लाइन के जवान, सब-इंस्पेक्टर और विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अधिकारीगणों ने सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण, सामाजिक एकता, प्रशासनिक नेतृत्व और रियासतों के एकीकरण में उनके ऐतिहासिक योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।

शारदा विश्वविद्यालय के निदेशक (जनसंपर्क) डॉ. अजीत कुमार ने इस सफल आयोजन के लिए नॉलेज पार्क पुलिस का आभार व्यक्त किया और ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने का सुझाव दिया। एसोसिएट डीन शांति नारायणन एवं पुलिस सब-इंस्पेक्टर सनी तोमर सहित अन्य गणमान्य अधिकारियों ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई।

दौड़ ने युवाओं तथा पुलिस बल में राष्ट्र सेवा, एकता, अनुशासन और सहयोग की भावना को प्रबल किया तथा सरदार पटेल की देशभक्ति और दृढ़ नेतृत्व को स्मरण कराया।