BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

अखिल भारतीय गुर्जर महासभा द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य समारोह का आयोजन




   Vision Live  / नई दिल्ली

भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री, गृह एवं सूचना प्रसारण मंत्री और भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के तत्वावधान में नई दिल्ली स्थित मावलंकर हॉल में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. यशवीर सिंह ने की। समारोह में विभिन्न राज्यों — जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब, मध्य प्रदेश और दिल्ली — से समाज के गणमान्य प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ न्यायाधीशों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता, समाज सेवा और युवा जागरूकता के संदेशों को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया।

महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राम शरण नागर एडवोकेट ने अपने उद्बोधन में कहा —

“सरदार पटेल केवल लौह पुरुष नहीं, बल्कि भारत की एकता, दृढ़ता और स्वाभिमान के प्रतीक हैं। गुर्जर समाज सदैव उनके आदर्शों पर चलते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी सशक्त भूमिका निभाता रहेगा।”

राम शरण नागर ने देश के विभिन्न प्रांतों से आए समाजजनों का स्वागत करते हुए संगठन की एकता और सामाजिक समरसता को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि गुर्जर समाज शिक्षा, सेवा और संस्कार के मार्ग पर अग्रसर रहकर भारत की उन्नति में योगदान देता रहेगा।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने सरदार पटेल की जयंती पर “एकता और अखंडता” की शपथ ली और राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।