BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने किया रोटरेक्ट क्लब (DIHE, नोएडा एक्सटेंशन) की इंस्टॉलेशन सेरेमनी का आयोजन

Vision Live / ग्रेटर नोएडा

रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा स्पॉन्सर्ड रोटरेक्ट क्लब (Delhi Institute of Higher Education, Noida Extension) की इंस्टॉलेशन सेरेमनी का भव्य आयोजन शुक्रवार, 26 सितम्बर 2025 को किया गया।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रो. ऋषि के. अग्रवाल, क्लब सचिव रो. निखिल गर्ग और बोर्ड मेंबर रो. रणजीत सिंह ने वर्ष 2025-26 की नई रोटरेक्ट टीम को शपथ दिलाई। समारोह में D.R.R. RTN. RTR. शशि प्रकाश की उपस्थिति में प्रेसिडेंट अनन्या सिन्हा, सेक्रेटरी बुर्रा मेघना, ट्रेजरर दीक्षा ध्यानी और उनकी पूरी टीम को लेपल पिन पहनाकर इंस्टॉल किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रेरक संदेश

नई टीम के इंस्टॉलेशन के बाद प्रेसिडेंट अनन्या सिन्हा और रोटरैक्टर्स ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।
संस्थान के प्रिंसिपल डॉ. राजीव कुमार ने पिछले वर्ष की रोटरेक्ट टीम द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों और प्रोजेक्ट्स की सराहना की। उन्होंने नई टीम को संबोधित करते हुए कहा:
“अब यह मशाल आपके हाथों में है। आपको सामाजिक सेवा, fellowship और leadership की भावना को और आगे बढ़ाना है।”

सम्मान और शुभकामनाएँ

समारोह के दौरान उपस्थित सभी रोटेरियन्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। क्लब के पदाधिकारियों ने नई टीम को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।