BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बिसरख धाम में दिव्य श्री काल भैरव मूर्ति की स्थापना एवं महायज्ञ सम्पन्न


       Vision Live / बिसरख धाम

 जनकल्याण एवं विश्व शांति की कामना के साथ आज श्री मोहन दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्रथम बार बिसरख धाम परिसर में श्री काल भैरव जी की भव्य दिव्य मूर्ति का स्थापना समारोह आयोजित किया गया। इस पावन अवसर पर विश्व शांति हेतू महायज्ञ का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने पूर्ण श्रद्धा और उत्साह से भाग लिया। 

 पूरे कार्यक्रम में धार्मिक उत्साह, भक्ति और आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। 

समारोह की अध्यक्षता श्री मोहन दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक एवं अध्यक्ष, महामंडलेश्वर आचार्य अशोकानंद जी महाराज, पीठाधीश्वर – बिसरख धाम ने की। आचार्य जी ने उपस्थित भक्तों को श्री काल भैरव महिमा का विस्तृत वर्णन करते हुए कहा:

“भैरव – काल के अधिपति, तंत्र के अधिष्ठाता और धर्म के रक्षक हैं। उनकी उपासना साधक को भय, असुरक्षा और दुष्टशक्ति से रक्षा प्रदान करती है तथा आत्मबल और आध्यात्मिक जागरण में सहायक बनती है।”

आचार्य जी ने शास्त्रों का उल्लेख करते हुए बताया कि –

  • रुद्रयामल, कालिकापुराण, स्कन्दपुराण और भैरवतंत्र में भैरव साधना का विशेष महत्व बताया गया है।
  • स्कन्दपुराण के अनुसार, “भैरव की उपासना से साधक को कभी भय नहीं सताता।”
  • तंत्र शास्त्रों में भैरव को आठ दिशाओं का रक्षक और काल का नियंता माना गया है।

✨ भैरव साधना के प्रमुख लाभ

1️⃣ भय और असुरक्षा का नाश
2️⃣ अदृश्य सुरक्षा कवच की स्थापना
3️⃣ तंत्र-मंत्र, ग्रहदोष और शत्रु बाधा से रक्षा
4️⃣ आत्मविश्वास व संकल्प-शक्ति में वृद्धि

🕉️ शास्त्र सम्मत सरल प्रयोग

  • भैरव चतुर्दशी या रविवार की मध्यरात्रि में पूजन
  • ॐ ह्रीं बटुकाय आपदुद्धारणाय कुरु कुरु बटुकाय ह्रीं ॐ” मंत्र का जाप
  • सरसों के तेल का दीपक जलाना और पुष्प अर्पित करना

आचार्य जी ने स्पष्ट किया कि –

“भैरव केवल तामसिक ऊर्जा नहीं हैं, बल्कि शुद्ध संरक्षक शक्ति हैं। धर्ममार्ग पर चलने वाले साधक के लिए भैरव देव सदैव सहायक रहते हैं।”

🙌 गरिमामयी उपस्थिति

इस पावन अवसर पर ट्रस्ट उपाध्यक्ष रामवीर शर्मा, सचिव संदीप शर्मा, सहसचिव गोपाल शर्मा, प्रवक्ता नरेंद्र भाटी बिसरख, कोषाध्यक्ष गुड्डी आर्य, संगठन मंत्री सुशील पांडे, वरिष्ठ सदस्य सौरभ भाटी बिसरख, सदस्य कृष्ण कौशिक, विनोद कुमार सहित अनेक पदाधिकारी एवं भक्तगण उपस्थित रहे।