असलम परवेज / देवरिया
देवरिया के पुलिस कप्तान विक्रांत वीर को हटाकर उन्हें पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया तथा उनकी जगह पर 2014 बैच के IPS संजीव सुमन तिवारी को देवरिया का नया कप्तान बनाया गया है ।
संजीव सुमन बिहार के खगहड़िया जिले के रहने वाले है , सामान्य परिवार से होने के बावजूद भी कठिन परिस्थितियों में अपनी शिक्षा पूरी की तथा कड़ी मेहनत कर UPSC पास कर 2014 बैच के IPS बने , इनका संघर्ष आज के युवाओं के लिए प्रेरणा है ।
इसके पहले वह अलीगढ़ में तैनात थे उन्होंने एक मॉब लिंचिंग केस में निष्पक्ष करवाई कर चर्चा में आये थे । उन्होंने हिन्दू महासभा के प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुँच कर स्पष्ट कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालो से सख्ती से निपटा जायेगा ।
● देवरिया में चुनौती
देवरिया जनपद के सीमायें बिहार बार्डर से लगती है तथा जबसे बिहार में शराब बन्दी हुई है तब से बिहार से सटे उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों से शराब की तस्करी बढ़ गई है। यहा पर भूमि विवाद, साइबर सुरक्षा , महिला सुरक्षा तथा ट्रैफिक प्रबन्धन प्रमुख चुनौती है ।