BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

कृषि मंत्री ने वैदिक तत्वा के शुद्ध और ऑर्गेनिक उत्पादों की सराहना की


Vision Live / ग्रेटर नोएडा

उत्तराखंड की प्राकृतिक वादियों से निकलकर उत्तर प्रदेश की धरती पर स्थापित स्टार्टअप “वैदिक तत्वा” ने अपनी अलग पहचान बना ली है। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में चल रहे इंटरनेशनल ट्रेड शो के हाल नं. 12, स्टॉल 21/17 पर लगे इस स्टार्टअप के उत्पादों को उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अवलोकन के दौरान विशेष रूप से सराहा।

वैदिक तत्वा की फाउंडर लहर गुप्ता ने मंत्री जी को जानकारी दी कि उनके सभी उत्पाद – घी, तेल और शहद – पूरी तरह प्राकृतिक व पारंपरिक तरीकों से तैयार किए जाते हैं। इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को न केवल शुद्ध और ऑर्गेनिक स्वाद देना है बल्कि पोषण और स्वास्थ्य को भी बनाए रखना है।

मिशन – शुद्धता और रोजगार

लहर गुप्ता ने बताया कि “वैदिक तत्वा” का मकसद पहाड़ों के जंगलों और प्राकृतिक संसाधनों से प्राप्त उपज को बिना मिलावट के सीधे लोगों तक पहुँचाना है। यह पहल न केवल उपभोक्ताओं को असली स्वाद दे रही है बल्कि स्थानीय किसानों और विशेषकर महिलाओं के लिए रोजगार का स्रोत भी बन रही है।

ट्रेसेबिलिटी पर विशेष ध्यान

आज के मिलावटी दौर में उपभोक्ताओं के लिए उत्पाद के स्रोत की जानकारी बेहद जरूरी है। इसी सोच के तहत “वैदिक तत्वा” ने अपने प्रत्येक उत्पाद लेबल पर एक स्कैन कोड उपलब्ध कराया है, जिससे ग्राहक यह जान सकते हैं कि उनका उत्पाद किस स्रोत से आया है।

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष एवं दर्जा राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता भी उपस्थित रहे। मंत्री ने उत्पादों की शुद्धता और कंपनी की पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि “ऐसे स्टार्टअप्स देश में ऑर्गेनिक क्रांति की नींव रख रहे हैं और किसानों के लिए नई संभावनाएँ खोल रहे हैं।”