BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

पितृपक्ष के अवसर पर पूर्वांचल रॉयल सिटी सेंटर, ग्रेटर नोएडा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन — चतुर्थ दिवस पर भक्तों ने लिया भगवान की लीलाओं का आनंद



✍️ मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ ग्रेटर नोएडा
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पूर्वांचल रॉयल सिटी सेंटर, चाई ग्रेटर नोएडा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस (11 सितंबर) की कथा में परम श्रद्धेय पूज्य मां पीतांबरा पुत्र आचार्य नरेश जी महाराज ने अपने श्रीमुख से दिव्य अमृतमयी कथा का वाचन किया।

आचार्य नरेश जी महाराज ने इस अवसर पर भगवन्नाम महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि कलियुग में केवल प्रभु का नाम ही सर्वश्रेष्ठ साधन है। उन्होंने समझाया कि जैसे अजामिल और गणिका प्रभु-नाम के सहारे मुक्त हो गए, वैसे ही हम सब भी भगवान के नाम का स्मरण कर मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं।

कथा के दौरान आचार्य श्री ने भक्त प्रह्लाद की अदम्य निष्ठा का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि हृदय में सच्चा विश्वास और भक्ति हो तो स्वयं भगवान पाषाण से भी प्रकट हो जाते हैं। इसी क्रम में उन्होंने भगवान वामनदेव की लीला का वर्णन करते हुए बताया कि कैसे प्रभु ने बली से तीन पग भूमि का दान लेकर देवताओं को उनका अधिकार दिलाया।

भक्तिमयी वातावरण में आचार्य श्री ने भगवान श्रीराम जन्मोत्सव, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव और भगवान की अनंत लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन किया। कथा के उपरांत श्रद्धालुओं को कृष्ण भगवान की झांकी के दर्शन भी कराए गए। पूरे कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में उपस्थित भक्त भाव-विभोर होकर भक्ति रस में डूब गए और व्यासपीठ से हो रहे दिव्य प्रवचनों की सराहना की।

इस पावन अवसर पर मुख्य रूप से मृणाल चतुर्वेदी, मनोज गुप्ता, प्रिंस पाल सिंह चड्ढा, राहुल शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कथा पंडाल में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ और भक्ति के उल्लास ने वातावरण को दिव्य और आध्यात्मिक बना दिया।