ग्रेटर नोएडा। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) ग्रेटर नोएडा के पैथोलॉजी विभाग में अब टेलीपैथोलॉजी की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए विभाग में एक अत्याधुनिक टेलीमाइक्रोस्कोप स्थापित किया गया है, जो आधुनिक स्मार्ट डिवाइस तकनीक और फ्लोरेसेंट माइक्रोस्कोपी से लैस है।
विभागाध्यक्ष डॉ. शिवानी कल्हन ने बताया कि इस टेलीमाइक्रोस्कोप की सहायता से मरीजों के नमूनों का दूरस्थ (रिमोट) निदान संभव होगा। इससे संस्थान क्षेत्र के आसपास के चिकित्सालयों और क्लीनिकों को विशेषज्ञ निदान की सुविधा प्रदान कर सकेगा। इसके अलावा, यह उपकरण चिकित्सकों के प्रशिक्षण और क्षमता विकास में भी सहायक होगा।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने कहा, “टेलीपैथोलॉजी की यह सुविधा हमारे संस्थान को क्षेत्र में एक अग्रणी चिकित्सा केंद्र बनाने में मदद करेगी। चिकित्सकों को दूरस्थ सलाह और प्रशिक्षण देने में यह उपकरण बेहद उपयोगी साबित होगा।”
टेलीमाइक्रोस्कोप की स्थापना आईडीबीआई बैंक की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) योजना के अंतर्गत की गई है। कार्यक्रम में बैंक के प्रतिनिधि — रीजनल कोऑर्डिनेटर नागेश कपूर, प्रशांत चौधरी, ब्रांच हेड अभिषेक शर्मा और नम्रता शर्मा — भी उपस्थित रहे।
यह आधुनिक उपकरण न केवल जिम्स ग्रेटर नोएडा की तकनीकी क्षमता को बढ़ाएगा, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में रोगों के शीघ्र और सटीक निदान में भी मदद करेगा।